UPSC के टॉपर अनुदीप डुरीशेट्टी से मिलिए, असिस्टेंट कमिश्नर पद पर हैं तैनात, पढ़ाई के अलावा फुटबॉल में है दिलचस्पी
सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले अनुदीप मूल रूप से तेलंगाना के जगित्याल जिले के रहने वाले हैं.

नई दिल्ली: आईएएस और आईपीएस अफसर बनाने वाली परीक्षा यूपीएससी के साल 2017 के नतीजे आ गए हैं. हैदराबाद के अनुदीप डुरीशेट्टी ने यूपीएससी टॉप किया है. 2013 में भी अनुदीप ने सिविल सेवा की परीक्षा दी थी और तब उनकी 790वीं रैंक थी. अनुदीप का उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा IRS के लिए हुआ था. अनुदीप ने एंथ्रोपोलॉजी विषय के साथ परीक्षा दी थी. अनुदीप अभी असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं और नौकरी के साथ-साथ उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी की.
अनुदीप ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया, ''जो भी सफलता मिली है उसमें बहुत सारे लोगों का सपोर्ट था. मैं सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने सोचा नहीं था कि ये रैंक आएगा. मुझे लगा था कि मैं अपनी तरफ से प्रयास कर रहा हूं.''
पढ़ाई के साथ-साथ अनुदीप को खेल पसंद है और खाली समय में वो फुटबॉल खेलते हैं. अपने इस शौक के बारे में अनुदीप ने बीबीसी से बातचीत में कहा, ''फुटबॉल मेरे जीवन का हमेशा से अहम हिस्सा रही है. मैं खूब खेलता भी हूं और खूब देखता भी हूं. जब भी तनाव होता है तो इसे तनाव दूर करने के लिए भी इस्तेमाल करता हूं. इसके अलावा मुझे पढ़ने का बहुत शौक है. मैं फ़िक्शन (काल्पनिक कहानियां) ज़्यादा नहीं पढ़ता बल्कि असल विषयों पर किताबें पढ़ता हूं."
गूगल में भी काम कर चुके हैं अनुदीप
- सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले अनुदीप मूल रूप से तेलंगाना के जगित्याल जिले के रहने वाले हैं.
- 28 साल के अनुदीप के पिता दुरिशेट्टी मनोहर एडिश्नल असिस्टेंट इंजीनियर हैं, जबकि मां ज्योति गृहिणी हैं.
- अनुदीप साल 2011 में बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में ग्रैजुएट हैं.
- अनुदीप गूगल में भी काम कर चुके हैं.
आपको बता दें कि यूपीएससी में दूसरे नंबर पर हरियाणा के सोनीपत की अनु कुमारी और तीसरे नंबर पर सचिन गुप्ता का नाम है. मेरिट लिस्ट में कुल 990 लोगों का नाम है. यहां देखें- अनु कुमारी की कामयाबी की कहानी, UPSC परीक्षा में मिला दूसरा स्थान, डेढ साल बेटे से रहीं दूर
क्या है सिविल सर्विसेज
हर साल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा करवाता है. ये परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मेन और इंटरव्यू में होती है. इस परीक्षा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस IAS, इंडियन फॉरेन सर्विस IFS और इंडियन पुलिस सर्विस IPS के लिए चयन किया जाता है.
यह भी पढ़ें-
पिता की हत्या ने जौनपुर के सूरज को दिलाई UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा में 117वीं रैंक
NEET Exam 2018: हाईकोर्ट ने CBSE के सेंटर अलॉटमेंट पर जवाब मांगाTelangana SSC Result 2018: आज आएंगे नतीजे, छात्र ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
EWS ड्रॉ में चुने गए सभी बच्चों को एडमिशन दें प्राइवेट स्कूल: दिल्ली सरकार महाराष्ट्र स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन में इन पदों पर निकली हैं सरकारी नौकरियांटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























