गुजरात के सरकारी स्कूल में अखिलेश यादव की फोटो वाले बैग, शिक्षामंत्री ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपनी सरकार रहते स्कूलों में बस्ते बंटवाए थे. इन बस्तों पर अखिलेश यादव की फोटो और समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान सायकिल छपी थी.
अब अखिलेश यादव की तस्वीर और साइकिल निशान वाले ये बैग गुजरात के स्कूल में मिल रहे हैं. गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के वसेडी के प्राइमरी स्कूल बच्चों के बैग से जिला पंचायत का स्टीकर हटने के बाद अखिलेश यादव की फोटो मिली.
दरअसल जिला पंचायत ने ई टेंडर के जरिए इस तरह के 12 हजार स्कूल बैग खरीदे हैं. बैग को सप्लाई करने वाली एजेंसी छोटाला प्राइवेट लिमिटेड को इसके लिए प्रति बैग 124 रुपये की रकम चुकाई गई है.
अब यूपी सरकार की स्कूल बैग गुजरात कैसे पहुंची, ये अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मामले को तूल पकड़ता देख गुजरात के शिक्षा मंत्री चूडासमा ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
वहीं अखिलेश यादव ने ट्विटर पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''सवाल ये है कि यूपी के बस्ते गुजरात में कैसे बँट रहे हैं. स्टीकर से तस्वीर तो छिपायी जा रही है,लेकिन समाजवादी काम और रंग फिर भी दिख रहे हैं.''
सवाल ये है कि यूपी के बस्ते गुजरात में कैसे बँट रहे हैं। स्टीकर से तस्वीर तो छिपायी जा रही है,लेकिन समाजवादी काम और रंग फिर भी दिख रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 13, 2017
Source: IOCL






















