Akhilesh Yadav: बसपा ने बीजेपी को दिया वोट, क्या अब मायावती को राष्ट्रपति बनाएगी बीजेपी? - अखिलेश यादव ने पूछा सवाल
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कई और मुद्दों का भी जिक्र किया. उन्होंने आजम खान के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर कहा कि, ये सभी मामले फर्जी तरीके से दर्ज करवाए गए.

Akhilesh Yadav: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा चीफ अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र करते हुए बसपा चीफ मायावती और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी को वोट देने का काम किया, जिसके बाद अब इंतजार है कि बीजेपी मायावती को राष्ट्रपति बनाती है या नहीं...
आजम खान का किया समर्थन
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कई और मुद्दों का भी जिक्र किया. उन्होंने आजम खान के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर कहा कि, ये सभी मामले फर्जी तरीके से दर्ज करवाए गए. उन्होंने कहा कि, मैं आजम खान जी के साथ खड़ा हूं. मैंने उन लोगों से बात की है जिन्होंने उनके खिलाफ केस किए हैं. उन सभी पर सरकार की तरफ से दबाव बनाया गया.
शिवपाल यादव को लेकर भी दिया जवाब
शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चुनाव नतीजों के बाद से ही जारी हैं. इस पर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा कि, अगर हमारे चाचा को भाजपा लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है? भाजपा के लोग देर किस बात की कर रहे हैं. मुझे चाचा जी से कोई नाराज़गी नहीं है, लेकिन भाजपा बता सकती है कि वे क्यों खुश हैं.
बुलडोजर को लेकर लगातार कर रहे हैं विरोध
बता दें कि अखिलेश यादव लगातार यूपी की बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. हाल ही में बुलडोजर के इस्तेमाल को लेकर भी उन्होंने योगी सरकार को जमकर घेरा था. उन्होंने कहा था कि अब योगी सरकार का बुलडोजर गरीबों और अल्पसंख्यकों पर चलना शुरू हो गया है. इसके खिलाफ सपा ने प्रदर्शन का भी ऐलान किया है. इसके अलावा जब दिल्ली के जहांगीरपुरी में बीजेपी शासित एमसीडी ने बुलडोजर की कार्रवाई की थी तो अखिलेश यादव ने कहा था कि, बीजेपी को अब इसे अपना लोगो बना लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें -
Prashant Kishor: कांग्रेस के क्यों नहीं हुए प्रशांत किशोर, जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























