एयर इंडिया विमान हादसे पर ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया, लिखा- 'हादसे से दुखी, सभी के बचने की कामना'
Gujarat Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जाहिर किया है.

Gujarat Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. इसमें 242 लोगों के सवार होने की खबर है. हादसा फ्लाइट की उड़ान के महज 9 मिनट बाद ही हो गया. प्लेन क्रैश हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट शेयर की है. ममता बनर्जी ने सभी के सुरक्षित होने की कामना भी की है.
ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, ''आज अहमदाबाद में एयर इंडिया के सबसे दुखद विमान हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. यह हमारे लिए दुखद खबर है, हम सभी सुरक्षित बचे लोगों के विवरण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी के बचने की प्रार्थना कर रही हूं. लंदन जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान हुए हादसे ने मुझे झकझोर कर रख दिया है. हालांकि हमें सटीक आंकड़े नहीं पता हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान में 242 यात्री सवार थे. मैं सभी के सुरक्षित बचने की भगवान से प्रार्थना कर रही हूं.''
हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका
इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर करीब दो बजे उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने कहा, ''हम हताहतों के बारे में विवरण जुटा रहे हैं.''
घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
एक अधिकारी ने बताया कि कई घायलों को शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटना के तुरंत बाद इलाके से काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया. आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने गहन बचाव, निकासी और अग्निशमन अभियान शुरू कर दिया.
Stunned and profoundly shocked to know of the most tragic Air India plane crash at Ahmedabad today. It is a most sad news for all of us, even while we anxiously wait for survivors details and pray for survival of all.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 12, 2025
The crash during take- off of the London- bound plane has…
अपडेट जारी है...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















