Air India Plane Crash: एयर इंडिया के Dreamliner 787 के क्रू में कौन लोग थे शामिल? सामने आई लिस्ट
अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानिए हादसे में कितने लोग सवार थे, क्रू की जानकारी और सरकार की तरफ उठाए गए कदम.

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघाणी नगर इलाके में गुरुवार (12 जून) की दोपहर एयर इंडिया का पैसेंजर विमान बोइंग ड्रीमलाइन 787 क्रैश हो गया, जिसमें 242 यात्री सवार थे. इसमें एयर इंडिया के 10 क्रू मेंबर भी शामिल थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है. यह विमान लंदन जा रहा था. दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन ने दोपहर 1:38 मिनट में उड़ान भरी थी. हालांकि, महज 5 मिनट में प्लेन क्रैश कर गया.
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा, ‘‘हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे के बारे में और ब्योरे का इंतजार है. प्लेन में कुल 232 यात्री शामिल थे. इसमें 2 नवजात बच्चे थे. इसके अलाव 10 क्रू मेंबर थे. इनमें पायलट और को-पायलट शामिल थे. इनके नाम इस प्रकार है: पायलट इन कमांड सुमित सभरवाल, फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर, अपर्णा महादिक, श्रद्धा धवन, दीपक पाठक, इरफान शेख, नुन्थेम सिंगसेन, मैथिली पाटिल और मनीषा थापा.
विमान दुर्घटना के बाद एक्शन में सरकार
अहमदाबाद में हुए विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तुरंत राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू करने तथा घायलों को तात्कालिक उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव पंकज जोशी और संबंधित वरिष्ठ सचिवों से टेलीफोन पर संपर्क कर घायलों को तात्कालिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने हेतु ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पतालों में इलाज की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बातचीत कर इस विमान दुर्घटना में राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की टीमों तथा केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















