हताशा में राज्यसभा की सीट जीतने के लिए छापेमारी करा रही है BJP- अहमद पटेल
गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे पटेल ने कहा कि कांग्रेस मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से बीजेपी की निराशा और हताशा का पता चलता है.

नई दिल्ली: गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की आलोचना करते हुए बीजेपी पर राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए ‘अभूतपूर्व तरीके से परेशान’ करने का आरोप लगाया है.
बेंगलूरु: कांग्रेस विधायकों वाले रिसॉर्ट पर नहीं, सिर्फ ऊर्जा मंत्री शिवकुमार के घर छापा- IT
गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे पटेल ने कहा कि कांग्रेस मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से बीजेपी की निराशा और हताशा का पता चलता है. गुजरात के 42 कांग्रेस विधायक बेंगलूरु के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं. इन विधायकों की देखरेख का जिम्मा कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार पर है.
बेंगलूरु में छापेमारी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, जेटली बोले- 'कांग्रेस विधायकों पर छापेमारी नहीं'
अहमद पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य के तंत्र और अन्य एजेंसियों के इस्तेमाल के बाद आयकर विभाग की छापेमारी उनकी निराशा और हताशा को दर्शाती है.’’
After using the state machinery and every other agency,these I-T raids show their utter desperation & frustration
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) August 2, 2017
आयकर विभाग ने कर चोरी एक मामले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में शिवकुमार के कर्नाटक और दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर आज छापे मारे जिनकी मेजबानी में यहां से निकट एक रिजॉर्ट में गुजरात कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव पटेल गुजरात से एक बार फिर राज्यसभा के लिए चुनावी मैदान में हैं, जहां आठ अगस्त को चुनाव होना है. कुछ दिनों पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला के पार्टी से इस्तीफे के बाद से अब तक छह कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ चुके है. इसके बाद ही कांग्रेस ने अपने 42 विधायकों को बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ठहराया है.
Source: IOCL





















