'मजबूत बनकर बेहतर विश्व व्यवस्था के लिए काम कर सकते हैं', Aero India 2025 में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
Aero India 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (10 फरवरी) को बेंगलुरु के एयरफोर्स स्टेशन येलहंका में एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया.

Aero India 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (10 फरवरी) को बेंगलुरु के एयरफोर्स स्टेशन येलहंका में एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने वैश्विक अनिश्चितताओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एक बड़े देश के तौर पर भारत हमेशा शांति और स्थिरता का हिमायती रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘हमारे लिए भारत की सुरक्षा या शांति एक दूसरे से अलग नहीं है. सुरक्षा, स्थिरता और शांति साझा विषय हैं और राष्ट्रीय सीमाओं से परे हैं. विदेशों से हमारे मित्रों (एयरो इंडिया में) की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि हमारे साझेदार एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य के हमारे दृष्टिकोण को साझा करते हैं.’’
'कमजोर रहकर नहीं हासिल नहीं की जा सकती शांति'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘सुरक्षा के लिहाज से कमजोर रहकर कभी शांति हासिल नहीं की जा सकती. शांति का वट वृक्ष केवल शक्ति की जड़ों पर ही खड़ा हो सकता है. मेरा मानना है कि हम सभी को एक साथ मजबूत होना होगा, तभी हम शांति सुनिश्चित कर पाएंगे. मजबूत होकर ही हम एक बेहतर विश्व व्यवस्था के लिए काम कर पाएंगे.’’
रक्षा मंत्री ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के इस माहौल में भारत एक ऐसा बड़ा देश है जहां शांति और समृद्धि है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप भारत के इतिहास का आकलन करेंगे, तो पाएंगे कि हमने न तो कभी किसी देश पर हमला किया है और न ही हम किसी शक्ति संघर्ष में शामिल रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक बड़े देश के तौर पर भारत हमेशा शांति और स्थिरता का हिमायती रहा है और जब मैं यह कह रहा हूं, तो यह सिर्फ कहने की बात नहीं है, बल्कि यह हमारे मूल आदर्श की बात है.’’
रक्षा मंत्री ने बताया एयरो इंडिया के उद्देश्य
एयरो इंडिया के विषय द रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज की ओर इशारा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इससे अधिक उपयुक्त विषय कोई और हो ही नहीं सकता. यह हमें बताता है कि यह ‘एयरो शो’ एक अरब से अधिक की आबादी वाले हमारे देश में एक अरब अवसरों को मूर्त रूप देने के अवसर से कम नहीं है.’’
रक्षा मंत्री ने कहा कि आज से शुरू हो रहे एयरो इंडिया के कई उद्देश्य हैं. उन्होंने कहा, ‘‘एयरो इंडिया का पहला महत्वपूर्ण उद्देश्य न केवल हमारी औद्योगिक क्षमता बल्कि हमारी तकनीकी प्रगति को भी पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित करना है. यह हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’’ उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ा उद्देश्य मित्र देशों के साथ हमारे सहजीवी संबंधों को और मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि आज एयरो इंडिया के मंच पर दुनिया भर से सरकारी प्रतिनिधि, उद्योग जगत के दिग्गज, वायुसेना के अधिकारी, वैज्ञानिक, रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ, स्टार्ट-अप, शिक्षाविद और विभिन्न अन्य हितधारक एक साथ आए हैं.
'एयरो इंडिया का महाकुंभ अनसुंधान का कुंभ'
उन्होंने कहा, ‘‘यह संगम हमारे भागीदारों को एक साथ लाने में प्रभावी होगा, जिससे अंततः हम सभी को लाभ होगा.’’ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में तीन नदियों के त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में लोगों के डुबकी लगाने का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आज से एयरो इंडिया के रूप में एक और महाकुंभ शुरू हो रहा है. जहां एक ओर प्रयागराज कुंभ आत्म-खोज का कुंभ है, वहीं दूसरी ओर एयरो इंडिया का महाकुंभ अनसुंधान का कुंभ है.’’
(इनपुट भाषा के साथ)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















