ABP C Voter Survey: मोदी को अपशब्द बोलकर गुजरात में चुनाव जीतना संभव? सर्वे के नतीजे हैरान कर रहे
ABP News C-Voter Survey: गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने ये सर्वे किया है.

ABP News C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज गया है. यहा 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. गुजरात में भी किसी भी वक्त चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे नेता एक दूसरे पर जमकर हमला भी कर रहा है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ के लिए गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों का ये साप्ताहिक चुनावी सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे में गुजरात के 1425 और हिमाचल प्रदेश के 1,361 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सर्वे में सवाल किया गया कि क्या मोदी को अपशब्द बोलकर गुजरात में चुनाव जीतना संभव है? इस सवाल के जनता ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं. सर्वे में 39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां, पीएम मोदी को अपशब्द बोलकर गुजरात में चुनाव जीतना संभव है. वहीं 61 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पीएम मोदी को अपशब्द बोलकर गुजरात में चुनाव जीतना संभव नहीं है.
मोदी को अपशब्द बोलकर गुजरात में चुनाव जीतना संभव?
हां- 39%
नहीं- 61%
बता दें कि, गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी दलों का निशाने पर पीएम मोदी ही रहे हैं. खासकर कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी पर ही हमला बोला है. इस दौरान गुजरात आप प्रमुख गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है. उनके कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन के खिलाफ अपशब्द कहे. इन वीडियो को लेकर बीजेपी नेताओं ने गोपाल इटालिया और आप की आलोचना भी की है.
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























