Ideas of India Summit 2025 : ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से क्या भारत को पहुंचेगा नुकसान? पीयूष गोयल ने दिया जवाब
Ideas of India 2025 : एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2025 के दूसरे दिन भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बिल्डिंग विकसित भारत- बिंग आत्मनिर्भर विषय पर अपने विचार साझा किए.

Ideas of India Summit 2025: ABP नेटवर्क की तरफ से आयोजित आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2025 का पांचवा संस्करण शनिवार (22 फरवरी) को संपन्न हुआ. इस दौरान भारत के केंद्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ‘बिल्डिंग विकसित भारत- बिंग आत्मनिर्भर’ विषय पर चर्चा की. आइडियाज ऑफ इंडिया 2025 के पांचवें संस्करण में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “भारत जीवंत 140 करोड़ लोगों का आत्मविश्वास है, जिन्हें भरोसा है कि हम अपने देश को भी आगे चलकर फिर एक बार फिर महान राष्ट्र बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जो हमारी विरासत और सांस्कृतिक धरोहर रही है उसका भी हम मजबूती से विकास देखना चाहते हैं, साथ ही इसका आर्थिक विकास भी देखना चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के इंटेग्रल ह्यूमनिज्म के विचारों के बारे में बताते हुए कहा कि व्यक्ति तभी संतुष्ट रह सकता है, जब उसका संपूर्ण विकास हो. उसी तरह जब व्यक्ति का मल्टी डायमेंशनल विकास होगा, तभी भारत का विकास होगा और इसकी विरासत भी मजबूत होगी.
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी को लेकर क्या बोले पीयूष गोयल?
समिट के दौरान जब केंद्रीय मंत्री से डोनाल्ड ट्रंप के डोनाल्ड ट्रंप की भारत के लिए टैरिफ पॉलिसी पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, ट्रंप ने टैरिफ पॉलिसी से भारत का उद्योग जगत बिल्कुल डरा हुआ नहीं है, बल्कि भारत का उद्योग जगत इसमें असीम संभावनाएं देख रहा है. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच कोई प्रतिस्पर्धता नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी वस्तु भारत में बनती है, जिसमें हम माहिर हैं और जो भारत की ताकत है वो अमेरिका में कभी बन ही नहीं सकती. वहीं, एआई, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और डिफेंस टेक्नोलॉजी अमेरिका की ताकत है.
ऐसे में हम एक-दूसरे को कॉम्पिटशन नहीं कॉमप्लीमेंट देते हैं. हम दोनों एक-दूसरे के साथ मिलकर फोर्स मल्टीप्लायर बनते हैं. इस दौरान पीयूष गोयल ने यूएस यात्रा के दौरान पीएम मोदी के अमेरिका के MAGA और भारत के MIGA को मिलाकर एक मेगा पार्टनरशिप ऑफ प्रोसपैरिटी बनने के बात का भी जिक्र किया.
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री
अमेरिका में पीएम मोदी और टेस्ला के सीईओ की मुलाकात और भारत में टेस्ला के आने के बारे में पूछे जाने पर पीयूष गोयल बोले कि भारत में सभी का स्वागत है. भारत स्वागत करता है कि दुनियाभर से लोग भारत आएं, यहां निवेश करें और भारत के मेक इन इंडिया इनिशिएटिव का लाभ लें, यहां के स्किल्स और टैलेंट का लाभ लें.
उन्होंने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है भारत जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर अपना कदम बढ़ाए, जिससे भारत में प्रदूषण की समस्या में कमी आए. पीएम मोदी ने भी पिछले 10 सालों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को खूब प्रोत्साहन दिया है. ऐसे में जिनती जल्दी देश इस ओर अपना कदम बढ़ाएगा उतना ही यह देशहित में होगा. इसलिए टेस्ला समेत हर उस कंपनी का स्वागत करते हैं जो भारत में निवेश करना चाहता है.
दुनिया के साथ आदान-प्रदान करने से मिलेंगे अवसर
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम एंटी-इंपोर्ट नहीं है. किसी भी काम के लिए सभी चीजें इंपोर्ट की जाए ये जरूरी नहीं है, लेकिन कोई भी चीज इंपोर्ट न की जाए यह भी जरूरी नहीं हैं. जिस काम में हमे महारथ हासिल है वो हम यहीं तैयार करेंगे और जिस काम में अमेरिका, यूरोप या अन्य किसी को महारथ हासिल है हम वहां से इंपोर्ट करेंगे. ऐसे ही दुनिया के साथ आदान-प्रदान करके विश्व में हमारा परचम लहराएगा.”
यह भी पढे़ंः Ideas of India Summit 2025: मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास ने दिया सफलता का मंत्र, बताया सुकून और कामयाबी में अंतर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















