ABP Cvoter Opinion Polls Highlight: राजस्थान में बीजेपी तो एमपी में कांग्रेस सरकार, सर्वे में जनता के जवाबों ने चौंकाया
ABP Cvoter Opinion Polls 2023 Highlight: विधानसभा चुनाव को लेकर पांच राज्यों में चुनाव प्रचार तेज है. Abp News के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया. सर्वे में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है.

Background
ABP Cvoter Opinion Polls Highlight: 5 राज्यों में चुनाव के प्रचार का शोर तेज हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां शुरू हो चुकी हैं. अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक ने बीजेपी को जिताने के लिए चुनावी राज्यों में मोर्चा संभाल लिया है. कांग्रेस को जिताने के लिए राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक मैदान में हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और क्षेत्रीय क्षत्रप भी मैदान में जोर लगा रहे हैं
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में एसपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी भी अपनी जमीन तलाश रही है, लेकिन मुख्य तौर पर इन तीन राज्यों में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. इस चुनाव में किसकी हवा चल रही है और अगले साल लोकसभा चुनाव में क्या होगा इसका असर, आज इनके जवाब मिलेंगे.
चुनाव की बात करें तो 7 नवंबर को सबसे पहले मिजोरम में वोटिंग होनी है. 7 और 17 नवंबर को दो फेज में छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं. 17 नवंबर को ही मध्य प्रदेश में वोटिंग है. 25 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग होगी. सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. जहां 7 नवंबर को वोटिंग है वहां प्रचार का शोर कल शाम थम जाएगा. इसलिए एबीपी न्यूज आज दिखाने जा रहा है 5 राज्यों के चुनाव का सबसे बड़ा और फाइनल ओपिनियन पोल.
abp न्यूज़ के लिए सभी 5 राज्यों में सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है. ये बातचीत 9 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
छत्तीसगढ़ में सरकार में वापसी को लेकर बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर 20 वादे किए थे, जिसमें सरकारी नौकरी से लेकर अयोध्या में बन रही रामलाला के दर्शन तक की बात कही गई है.
कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में किसानों के कर्ज माफी की बात कही. पिछले विधानसभा में भी कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी.
एमपी जनता किसे देखना चाहती है सीएम?
सीवोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश की 42 फीसदी जनता कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. दूसरे नंबर मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं. जिन्हें 38 फीसदी लोग सीएम देखना चाहते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को 8 फीसदी लोग सीएम देखना चाहते हैं.
एमपी में कौन होगा मुख्यमंत्री?
कमलनाथ- 42 फीसदी
शिवराज सिंह चौहान- 38 फीसदी
ज्योतिरादित्य सिंधिया- 8 फीसदी
एमपी में कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट शेयर- सर्वे
सीवोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 45 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. सर्वे की मानें तो उसके बाद बीजेपी 42 फीसदी और अन्य 13 फीसदी वोट हासिल करेगी.
कुल सीट-230
कांग्रेस-45 फीसदी
बीजेपी-42 फीसदी
अन्य-13 फीसदी
Source: IOCL





















