ABP C-Voter Survey: क्या सरकार से बातचीत के बाद स्थगित कर देना चाहिए पहलवानों को आंदोलन, सर्वे में आया चौंकाने वाला नतीजा
ABP C-Voter Survey: महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है कि डब्ल्यूएफआई चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न किया है. इसी बीच पहलवानों के आंदोलन को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है.

ABP C-Voter Survey: पहलवानों लगातार भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ये बात शनिवार (10 जून) को पहलवान साक्षी मलिक ने सोनीपत में हुई महापंचायत में भी दोहराई. वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि 15 जून तक समाधान नहीं निकलता है तो फिर से हम जंतर-मंतर पर धरना शुरू करेंगे.
बजरंग पुनिया ने आगे कहा कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है. हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और गृह मंत्री अमित शाह से बात करने के बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों ने आंदोलन 15 जून तक स्थगित कर दिया है, लेकिन पुनिया के बयान से लग रहा है कि आगे फिर से धरना शुरू होगा. इसी बीच एबीपी न्यूज के लिए सी- वोटर ने सर्वे किया है.
सर्वे में सवाल हुआ कि क्या अमित शाह और अनुराग ठाकुर से बातचीत के बाद पहलवानों को आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए? इस पर 42 फीसदी लोगों ने सहमति जताई तो 38 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पहलवानों को आंदोलन जारी रखना चाहिए है. सर्वे में 20 परसेंट लोगों ने कहा कि वो अभी कुछ नहीं कह सकते.
मीटिंग में क्या हुआ था?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ (बुधवार) को प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया बैठक की थी. इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि दिल्ली पुलिस से केस में 15 जून तक चार्जशीट दायर करने को कहा गया है. साथ ही डब्ल्यूएफआई का चुनाव 30 जून तक होगा. मीटिंग के बाद साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने बताया कि दिल्ली पुलिस 28 मई की दर्ज की गई एफआईआर वापस लेगी. हमने सरकार से बातचीत के बाद 15 दुलाई तक आंदोलन स्थगित कर दिया है.
दरअसल नई संसद के उद्घाटन के दौरान प्रदर्शनकारी पहलवानों ने इसकी तरफ बढ़ने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए खिलाड़ियों को हिरासत में लिया था. साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया गंगा में मेडल बहाने पहुंचे, लेकिन उन्हें किसान नेता नरेश टिकैत ने रोक लिया था.
WATCH | पहलवानों के आंदोलन पर सी-वोटर सर्वे का जवाब.. देखें जवाब
— ABP News (@ABPNews) June 10, 2023
देखें, @akhileshanandd के साथhttps://t.co/smwhXUROiK #2024LokSabhaElections #BJP #Congress #PMModi #NitishKumar pic.twitter.com/aFkAcYwpLh
क्या मामला है?
बीजेपी सासंद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, इसको लेकर पहलवान सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कह रहे हैं कि वो जांच को प्रभावित कर सकते हैं. खिलाड़ियों के आरोप पर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















