जम्मू: धोखाधड़ी से महिला के खाते से निकले 50 हजार रुपये, पुलिस ने शातिरों से वापस निकलवाए पैसे
जम्मूू में साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी से ट्रांसफर किए गए महिला के खाते से पैसों को आरोपी के खाते से वापस निकलवा लिए है. आरोपियों ने यह पैसे ऑनलाइन शॉपिंग में खर्च किये थे.

जम्मू: जम्मू साइबर पुलिस ने एक महिला के खाते से धोखाधड़ी कर ट्रांसफर किये गए पैसे आरोपी के खाते से वापस लौटा लिए है. आरोपियों ने यह पैसे ऑनलाइन शॉपिंग में खर्च किये थे.
जम्मू साइबर पुलिस स्टेशन के की तरफ से जारी बयान के मुताबिक मोनिका शर्मा नाम की महिला ने उनके पास शिकायत की थी कि उसके बैंक खाते से 50033 रुपये धोखाधड़ी से निकले गए थे. महिला ने बताया कि आरोपियों ने धोखे से उससे एटीएम कार्ड का पिन नम्बर पूछा था जिसके बाद उसके खाते से पैसे निकाले गए.
इस शिकायत पर कार्यवाई करते हुए साइबर पुलिस स्टेशन ने यह पैसे बरामद किए है. साइबर पुलिस स्टेशन के मुताबिक शातिरों ने महिला के एटीएम से निकली गयी यह राशि टाटा क्लिक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से सामान खरीदकर खर्च की. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कार्यवाई करते हुए इस राशि को वापस शिकायतकर्ता को वापस करवा दी गयी.
साइबर पुलिस स्टेशन ने आम जनता को ऑनलाइन धोखेबाज़ों से बचने की अपील भी की है.
यह भी पढ़ें.
Source: IOCL























