शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे अजित पवार, डिप्टी सीएम पद से आज दिया था इस्तीफा
आज दोपहर तीन बजे के करीब अजित पवार ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. शरद पवार के सिल्वर ओक वाले घर पर अजित पवार उनसे मिलने पहुंचे. उन्हें एनसीपी के विधायक दल के नेता पद से हटा दिया जा चुका है.

मुंबई: डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अजित पवार आज रात करीब साढ़े नौ बजे अपने चाचा शरद पवार से मिलने पहुंचे. अजति पवार, शरद पवार के सिल्वर ओक वाले घर पहुंचे. अपने भाई श्रीनिवास पवार के घर से अजित पवार सीधा शरद पवार के यहां पहुंचे. आज दोपहर तीन बजे के करीब अजित पवार ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
अजित पवार ने क्यों दिया इस्तीफा?
क्या अजित पवार ने शरद पवार के दवाब में आकर इस्तीफा दिया है या फिर कोई और वजह है, ये सवाल हैं जिनके जवाब आने बाकी हैं. अभी तक अजित पवार ने अपने इस्तीफे पर कुछ नहीं कहा है. हालांकि आज देवेंद्र फडणवीस से जब अजित पवार के इस्तीफे की वजह पूछी गई तो उन्होंने इसके पीछे निजी कारण का हवाला लिया. फडणवीस ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा, ''अजित पवार ने मुझसे कहा कि निजी कारणों से वे इस्तीफा दे रहे हैं.''
1 दिसंबर को शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे
उधर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों की मुंबई के होटल ट्राइटेंड में संयुक्त बैठक हुई. इसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से इस गठबंधन का नेता चुनाव गया. कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के इस गठबंधन को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नेता चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचूंगा कि सीएम बनूंगा. उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि अगर आज बाला साहेब होते तो खुश होते. बता दें कि 1 दिसंबर को उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे. मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथग्रहण का आयोजन किया जाएगा. उद्धव ने कहा कि हम सब मिलकर परिवार की तरफ काम करेंगे.
यह भी देखें
Source: IOCL























