महिला दिवस पर ये आउटफिट ट्राई कर सकती हैं आप, काफी ग्रेसफुल लगेगा लुक
महिला दिवस महिलाओं के लिए काफी स्पेशल होता है, जिसके लिए हर कोई इस दिन की तैयारी पहले से ही कर लेता है. इस दिन महिलाओं को अलग-अलग डिजाइन वाले कपड़े पहनकर एक ग्रेसफुल लुक वियर करना काफी अच्छा लगता है.

वुमेंस डे हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. यह दिन हर उस महिला का है, जो हमारी जिंदगी को खूबसूरत बनाती है. महिला दिवस महिलाओं के लिए काफी स्पेशल होता है, जिसके लिए हर कोई इस दिन की तैयारी पहले से ही कर लेता है. इस दिन महिलाओं को अलग-अलग डिजाइन वाले कपड़े पहनकर एक ग्रेसफुल लुक वियर करना काफी अच्छा लगता है. इस दिन ऑफिस से लेकर घरों और कई जगहों पर सेलिब्रेशन होता है. इन जगहों पर वुमेंस डे बहुत ही खास और अच्छे तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है, तो कहीं कुछ महिलाएं खुद अपने इस दिन को सेलिब्रेट करती है. इस दिन के लिए हर महिलाएं अपने आउटफिट को लेकर सबसे ज्यादा कंफ्यूज रहती हैं. ऐसे में इस बार आप ऐसे आउटफिट ट्राई करें जो सबसे हटकर हों और जिसे वियर करके आप ग्रेसफुल नजर आएंगी. चलिए आपको इस तरह के कुछ आउटफिट बताते हैं, जिन्हें आप इस महिला दिवस पर ट्राई कर सकती हैं.
ब्लेजर लुक

महिला दिवस पर आप प्लेन लोंग या डिजाइनर ब्लेजर में परफेक्ट लुक कैरी कर सकती हैं. इसे आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती है. आप इसे अपनी मैचिंग ड्रेस या फिर कंट्रास्टिंग कलर के साथ भी पेयर कर सकती हैं. यह आपको क्लासी और एलीगेंट लुक देगा, इसके साथ आप हाई हील्स या फिर बूट्स वियर कर सकती हैं. ब्लेजर के साथ आप नेकलेस और इयररिंग्स भी वियर कर सकती हैं. इससे आपका लुक और भी ग्रेसफुल लगेगा.
फ्लोरल ड्रेस लुक

फ्लोरल ड्रेस हमेशा से ही महिलाओं की पसंद रही हैं. महिला दिवस पर आप एक सुंदर फ्लोरल ड्रेस पहन सकती हैं फ्लोरल ड्रेस आजकल ट्रेंड में भी काफी है साथ ही आप फ्लोरल ड्रेस के साथ एक मैचिंग हैंड बैग और मैचिंग इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं, इसमें भी आपका लुक काफी ग्रेसफुल लगेगा.
जरी वर्क सिल्क साड़ी लुक

इस वुमेंस डे आप अगर वेस्टर्न वियर नहीं करना चाहतीं या सिंपल और रॉयल लुक चाहती हैं, तो जरी वर्क सिल्क साड़ी वियर कर सकती हैं. वहीं सिल्क साड़ी आपको कई सारे पैटर्न में मिल जाएंगी. इसके साथ ही आप मिनिमल मेकअप से इस लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती है. इस साड़ी को आप स्लीवलेस, हाफ स्लीवस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं और साथ में चोकर या सिंपल नेकलेस वियर कर सकती हैं.
पैंट सूट लुक

इस वुमेंस डे आप पैंट सूट वियर करके अपने आपको प्रोफेशनल और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं. इसमें आप पाकिस्तानी कुर्ता पैंट सेट वियर कर सकती हैं, जो आज कल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है या आप स्ट्रेट कुर्ता पैंट सेट भी वियर कर सकती हैं. यह लुक काफी क्लासी और एलीगेंट लगता है. ये स्टाइल करने में भी काफी कंफर्टेबल होता है और इस तरीके के सूट आपको मार्केट में काफी कम प्राइज में भी मिल जाते हैं.
यूनिक आउटफिट्स

अगर आप इन सभी आउटफिट से अलग कुछ यूनिक और नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आप आजकल ट्रेंडिंग के प्लाजो को-ऑर्ड्स, जंपसूट लुक और लॉन्ग स्कर्ट्स के साथ डिजाइनर टॉप या शर्ट वियर कर सकती हैं. इन सभी लुक में आप सिंपल मेकअप के साथ इयररिंग्स वियर कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें - महिलाओं के लिए PCOD और PCOS जैसी बीमारियों से भी खतरनाक है ये साइलेंट किलर, जान लीजिए इसके लक्षण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























