पैर की उंगलियों का कालापन इस तरह करें दूर
अगर किसी कारणों से आपके पैर की उंगलियां काली पड़ गई हैं तो कुछ उपाय ऐसे हैं जिनसे इन्हें ठीक किया जा सकता है.

उंगलियों और पोरों के काले धब्बे न केवल सुंदरता को प्रभावित कर सकते हैं बल्कि लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करा सकते हैं। ऐसे में इन काले धब्बों को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं तो ऐसे में इन घरेलू उपायों को करने के लिए आपको अलग से कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी तो आइये जानते हैं.
चीनी- चीनी के इस्तेमाल से भी पैरों की उंगलियों और पोरों के कालों धब्बों को दूर किया जा सकता है, ऐसे में आप चीनी के साथ नींबू के रस को मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं 15 से 20 मिनट बाद मिश्रण को साधारण पानी से धो लें.
नींबू- नींबू के इस्तेमाल से पैरों की उंगलियों और पोरों के काले धब्बों को दूर किया जा सकता है. ऐसे में नींबू के रस में शहद को मिलाएं बनें मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं, अब 25 मिनट बाद मिश्रण को साधारण पानी से धो लें.
एलोवेरा जेल- उंगलियों और पोरों के काले धब्बों को दूर करने में एलोवेरा का जेल आपके बेहद काम सकता है. ऐसे में आप एलोवेरा जेल को प्रभावित स्थान पर लगाएं 15 से 20 मिनट बाद प्रभावित स्थान को साधारण पानी से धो लें.
ग्लिसरीन- पैरों की उंगलियों और पोरों के काले धब्बों को दूर करने के लिए ग्लिसरीन आपके बेहद काम आ सकती है. ऐसे में आप नींबू के रस में ग्लिसरीन को अच्छे से मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. आप इस मिश्रण का इस्तेमाल क्रीम के रूप में भी कर सकते हैं आप 15 मिनट बाद मिश्रण को साधारण पानी से धो लें.
बेसन- आप बेसन के इस्तेमाल से भी पैरों की उंगलियों और पोरों के काले धब्बों को दूर कर सकते हैं. ऐसे में आप एक कटोरी में शहद, बेसन और अंडे की सफेद जर्दी को अच्छे से मिलाएं और उसके बाद बने पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद अपनी उंगलियों को साधारण पानी से धो लें.
शहद- आप शहद के इस्तेमाल से पैरों की उंगलियों और पोरों के काले धब्बों को दूर कर सकते हैं. ऐसे में आप शहद के साथ साथ नींबू का रस बेसन, हल्दी, दही को एक कटोरी में मिलाएं और बने मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाएं अब प्रभावित स्थान को साधारण पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें: NUTRELA VIT D NATURAL-30 TAB 15 GM
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























