मालदीव जाएं तो न भूलें शॉपिंग, इन मार्केट से खरीद सकते हैं सस्ते में बेहतरीन आइटम्स
मालदीव अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां की लोकल मार्केट और शॉपिंग जोन भी कमाल का है.मालदीव सिर्फ खूबसूरत समुद्र तटों के लिए नहीं बल्कि खरीदारी के लिए भी जाना जाता है.

अक्सर जब भी कोई छुट्टी, ट्रिप या हनीमून का जिक्र होता है तो हर किसी के मन में पहला नाम मालदीव का ही आता है. मालदीव अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है, लेकिन यहां की लोकल मार्केट और शॉपिंग जोन भी कमाल का है. इसलिए मालदीव सिर्फ खूबसूरत समुद्र तटों के लिए नहीं, बल्कि शानदार खरीदारी के लिए भी जाना जाता है. खासकर राजधानी माले की गलियां शॉपिंग के लिए सबसे ज्यादा फेमस है. यहां आपको लोकल मार्केट्स, स्ट्रीट शॉपिंग और छोटे‑बड़े बुटीक मिलेंगे. ऐसे में अगर आप भी मालदीव का प्लान बना रहे हैं तो यहां की शॉपिंग करना न भूलें, हालांकि लोग अक्सर सोच लेते हैं कि मालदीव जैसे बड़ी और खूबसूरत जगह पर शॉपिंग काफी महंगी पड़ सकती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि मालदीव में किन मार्केट से सस्ते में बेहतरीन आइटम्स खरीद सकते हैं.
1. माले लोकल मार्केट - यह माले का सबसे बड़ी और फेमस मार्केट है, जहां आपको ताजी फल‑सब्ज़ियां, मसाले, लोकल स्नैक्स, डेली चीजे और हैंडमेड बने सामान मिलेंगे. इसके साथ ही यहां बहुत ही कम कीमतों पर खरीदारी होती है.
2. मजीदी मागु - यह माले की प्रमुख शॉपिंग स्ट्रीट है, जहां कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ज्वैलरी, क्राफ्ट और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट के ऑप्शन भी मिलते हैं. यहां बार्गेनिंग आम है, जिससे कीमतें काफी कम हो जाती हैं.
3. चांदनी मागु - मालदीव में चांदनी मागु मार्केट से आप सस्ते में बेहतरीन आइटम्स खरीद सकते हैं. इसे सिंगापुर बाजार भी कहा जाता है क्योंकि यहां कुछ चीजें सिंगापुर से आयातित भी होती हैं. यहां थुन्डु कुणा (बुनाई चटाई), लकड़ी के मॉडल ढोनी, टी‑शर्ट, हैंडमेड सामान जैसे आइटम्स मिलते हैं.
4. माले फिश मार्केट - मालदीव की फिश मार्केट में भी आपको सस्ते में बेहतरीन आइटम्स मिल सकते हैं. यहां सुबह जल्दी ताजी पकड़ की गई मछलियां बिकती हैं. अगर आप खाना पकाना पसंद करते हैं, तो ताज मछलियां कम कीमत पर ले सकते हैं.
5. आइलैंड बाजार - मालदीव में आइलैंड मार्केट से आप सस्ते में बेहतरीन आइटम्स खरीद सकते हैं.यह एक छोटे बुटीक की तरह है जिसमें लोकल आर्टिस्ट अपने हेंडक्राफ्टस जैसे कुशन, बैग, ज्वेलरी, मैक्रेमे डेकोर आदि बेचते हैं.
6. सेंट्रो मॉल - Hulhumale द्वीप पर स्थित यह मॉर्डन मॉल है जिसमें ब्रांडेड फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कैफे और रेस्टोरेंट्स हैं. यहां भी आप सस्ते में बेहतरीन आइटम्स खरीद सकते हैं.
7. ले क्यूट - मजीदी मागुपर स्थित, यह एक ड्यूटी-फ्री ब्यूटी स्टोर है जहां परफ्यूम, स्किनकेयर और हेल्थ प्रोडक्ट्स मिलते हैं. यहां एकदम नेचुरल प्रोडक्ट्स अवेलेबल होते हैं और कीमत भी काफी कम होती है.
स्मार्ट और बेहतर खरीदारी के लिए शॉपिंग टिप्स
1. बार्गेन करें - मजीदी मागु औ रचांदनी मागु जैसे मार्केट पर बार्गेन आम बात है, इससे बेहतर कीमत मिलती हैं
2. कैश रखें - मालदीव में बहुत सी छोटी दुकानें कार्ड एक्सेपट नहीं करतीं, इसलिए US डॉलर या मैले रुफिया (MVR) साथ रखें.
3. ऑथेंटिक आइटम चुनें - मार्केट्स में कुछ चीजें असली मालदीवी न होकर आयातित हो सकते हैं, इसलिए पहचान कर खरीदें.
4. ज्यादा हैवी गिफ्ट न लें - छोटे और सस्ते आइटम खरीदना बेहतर है. ज्यादा बड़े और हैवी गिफ्ट कैरी करना मुश्किल हो सकते हैं
यह भी पढ़े : ज्यादा खर्चीली राइड से फेक गाइड तक, घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन स्कैम से रहें बचकर
Source: IOCL





















