Surya Grahan 2023 Highlights: खत्म हो गया है साल का पहला सूर्य ग्रहण, इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी यहां पढ़ें
Surya Grahan 2023 Live Updates: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण कुछ ही समय में खत्म हो जाएगा, जानते हैं ग्रहण के बाद क्या करें साथ ही उससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी.

Background
Surya Grahan 2023 Live: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 यानि आज लग रहा है, इस दिन वैशाख अमावस्या है. जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहा जाता है. ऐसी स्थिति में सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता है. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य मेष राशि में विराजमान होंगे और गुरु मेष राशि में आकर सूर्य के साथ युति करेंगे. माना जाता है कि ग्रहण की अवधि में पूजा, मांगलिक कार्य, भोजन बनाना-खाना, गर्भवती महिलाओं का घर से बाहर निकलना मना होता है.
इस बार का सूर्य ग्रहण इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस दिन वैशाख माह की अमावस्या भी है. इस दिन दान-पुण्य जैसे काम करना बेहद शुभ माना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार जब राहु-केतु सूर्य को ग्रसित करते हैं तो सूर्य ग्रहण लगता है. आइए जानते हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण से जुड़ी संपूर्ण जानकारी.
सूर्य ग्रहण 2023 समय (Surya Grahan 2023 Time in India)
20 अप्रैल 2023 को साल का पहला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू हो जाएगा जो दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक चलेगा. इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 24 मिनट तक रहेगी. चूंकि ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा (Hybrid Surya Grahan Live)
ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा लेकिन कंबोडिया, चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर, दक्षिण प्रशांत सागर, और न्यूजीलैंड में देखा जा सकेगा.
साल का पहला सूर्य ग्रहण है बहुत खास
सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं, आंशिक, वलयाकार और पूर्ण सूर्य ग्रहण. 20 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा, इसे हाइब्रिड सूर्य ग्रहण कहते हैं. खगोल विज्ञान के मुताबिक कंकणाकृति ग्रहण में सूर्य आंशिक , कुंडलाकार और पूर्ण रूप से सूर्य ग्रहण दिखाई देता है. हाइब्रिड ग्रहण में एक कुंडलाकार सूर्य ग्रहण के रूप में शुरू होता है फिर धीरे-धीरे यह पूर्ण सूर्य ग्रहण में बदल जाता है और फिर वापस आकर कुंडलाकार सूर्य ग्रहण में बदल जाता है.
Surya Grahan 2023: खत्म हुआ साल का पहला सूर्य ग्रहण
साल का पहला सूर्य ग्रहण आज यानि 20 अप्रैल को लगा, जिसे दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों मेे देखा गया. हालांकि भारत में इस ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ा. ग्रहण सुबह 7:04 पर शुरु हुआ और 12:29 पर समाप्त हो गया.
मूलांक 3 और 6 वालों के शुभ साबित होगा सूर्य ग्रहण
जिन लोगों का मूलांक 3 है उनके लिए भी सफलता के द्वार इस ग्रहण के बाद खुलने वाले हैं. मूलांक 6 वालों के लिए ग्रहण किसी करिश्मा से कम नहीं रहेगा, इन्हें ख्याति प्राप्त होगी. धन के बड़े निवेश का भी योग है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























