एक्सप्लोरर
Vrishchik Saptahik Rashifal: इस सप्ताह मिल सकती है कोई गुड न्यूज, जानें साप्ताहि राशिफल
Vrishchik Saptahik Rashifal: वृश्चिक राशि के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा.आपको कार्य से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. ज्योतिषाचार्य से जानें 29 जनवरी से 4 फरवरी 2024 तक वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 2024
Scorpio Weekly Horoscope 29 January to 04 february 2024: वृश्चिक, राशि चक्र की आठवीं राशि है, जिनके स्वामी ग्रह ‘मंगल’ हैं. वृश्चिक राशि वालों के लिए नया सप्ताह यानी 29 जनवरी से 4 फरवरी 2024 कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर निर्भर करता है. साप्ताहिक राशिफल में जानते हैं क्या कहते हैं वृश्चिक राशि वालों के किस्मत के सितारे. जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal 2024)-
वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly Horoscope)-
- सप्ताह के प्रारंभ में करियर-कारोबार से जुड़ी शुभ सूचना मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. करियर-कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं सुखद एवं मनचाहा लाभ दिलाने वाली साबित होंगी. यह सप्ताह कामकाजी महिलाओं के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होने वाला है. इस सप्ताह उनके कद और पद में वृद्धि होगी.कार्यक्षेत्र में सीनियर की पूरी कृपा बनी रहेगी.
- आपको आपके कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है. यदि आप लंबे समय से किसी प्रमोशन या मनचाहे तबादले का इंतजार कर रहे थे तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है.
- पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों को कारोबार में विशेष लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे. आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपकी मार्केट में साख बढ़ेगी. घर-गृहस्थी से जुड़े अधूरे काम पूरे होने पर आप राहत की सांस लेंगे.
- सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होगी. इस दौरान घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. इस दौरान आपकी आय के नये स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी.
- प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी. लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपायः प्रतिदिन श्री हनुमान जी की पूजा करें और गुड़-चने का भोग लगाकर सुंदरकांड का पाठ करें. इससे लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Virtual Darshan: अयोध्या राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन करने के लिए यहां क्लिक करें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
विश्व
Source: IOCL























