Ram Mandir Wishes: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भेजें एक दूसरे को शुभकामनाएं
Ram Mandir Wishes Messages in Hindi: प्रभु श्री राम के मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी के दिन किया जाएगा. इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए इस अपनों को भेजें शुभकामना संदेश और दें बधाई.

Ram Mandir Wishes: राम मंदिर हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण मंदिर है जहां प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था. इस मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 सोमवार को किया जाएगा. अयोध्या में इस दिन को उत्सव के रुप में मनाया जाएगा. पूरे देश में राम मंदिर में लेकर लोग उत्साहित हैं. लोगों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. राम मंदिर के दिन को यादगार बनाएं और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए इस दिन अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को खास दिन की बधाई दें, और भेजें शुभकमनाएं.
चप्पा चप्पा भर जायेगा
श्री राम जी के दीवानो से
सारा देश गूंज उठेगा
जय श्री राम के जयकारो से !!

जीवन में जो थी मुश्किलें
अब वो भी आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हो गयी !!

मेरे श्री राम सबके दुःख हरते है
खुशियों से सदा सबके आँगन भरते है !!

सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में श्री राम आ रहे है !!

जिनके मन में बस्ते है राम
उनपर कृपा करते हनुमान !!

जो सुख नहीं है सारे संसार में
वो सुख मिलता है श्री राम जी के दरबार में !!

ये दिल, ये धड़कन,
ये मन, सब राम के हवाले
ये घर, ये कारोबार, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !!

रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण,
एक तरफ सीता
और बीच में जगत के पालनहारी,
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 2024

त्योहार आपको याद दिलाते हैं कि अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत होती है,
आपको और आपके परिवार को
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की
हार्दिक शुभकामनाएं!

हर घर में बस एक ही नाम
जय श्रीराम जय श्रीराम

ये भी पढ़ें: Ram Aayenge: माता कौशल्या ने खाया था यह दिव्य प्रसाद, शुभ ग्रह, नक्षत्र और मुहूर्त में हुआ रामलला का जन्म
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















