Premanand Maharaj: भगवान का नाम जपते समय आती है नींद! प्रेमानंद महाराज के अचूक उपाय, पाएं भगवत कृपा!
Shri Hit Radha Keli Kunj: नाम जप करने से व्यक्ति धीरे-धीरे भगवत प्राप्ति की ओर बढ़ता है. ऐसे में नाम जप के दौरान नींद और आलस की समस्या के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने बड़ी ही सरलता से जवाब दिया है.

Premananda Maharaj: जीवन में तत्परता और जुड़ाव के साथ नाम जप करने से भगवत की प्राप्ति होती है. नाम जप करने से व्यक्ति में आध्यात्मिक शक्ति का संचार होता है. जिससे उसके जीवन में शांति और खुशियां आती है. नाम जप आप किसी भी देवी देवता या आराध्या का कर सकते हैं. लेकिन इसमें एक बड़ी समस्या हर उस व्यक्ति के साथ आती है, जो नाम जप शुरू तो करता है, लेकिन नाम जप करते-करते उसे नींद आ जाती है. इसी को लेकर श्री हित राधा केलि कुंज वृंदावन आश्रम के प्रेमानंद महाराज ने नाम जप करने में कैसे मन लगाए? इसके बारे में बताया है.
वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के प्रेमानंद महाराज ने नाम जप करते समय नींद आने का कारण बताते हुए कहा कि, 'नाम जप करते समय नींद आने का सबसे बड़ा कारण भोजन है. आपका भोजन सात्विक होना चाहिए. ज्यादा मिर्च मसाला और तेल वाले खाने से दूरी, प्याज और लहसुन युक्त भोजन भी ग्रहण करने से बचें. इसके साथ ही मांस, मदिरा और किसी भी तरह का तामसिक भोजन ग्रहण न करें.'
नींद पर विजय पाने के लिए उसके खिलाफ लड़े- प्रेमानंद महाराज
उन्होंने आगे बताया कि, 'सात्विक भोजन के साथ 6 घंटे की पर्याप्त नींद लेना चाहिए. इसे अपनाने से कभी भी नाम जप करते समय नींद नहीं आएगी. अगर फिर भी नींद आती है तो खड़े होकर या पानी पीकर नाम जप करना चाहिए. नाम जप करते समय नींद आना सही नहीं माना जाता है. मनुष्य को कभी भी आलस नहीं करना चाहिए. नींद पर विजय पाने के लिए आपको उसके खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी, तब जाकर आप जीतोगे.
View this post on Instagram
वृंदावन स्थित आश्रम में प्रेमानंद महाराज रोजाना राधा नाम का जप करते हैं और लोगों को भी अपने आराध्य का नाम जप करने की सलाह देते हैं. प्रेमानंद महाराज राधा रानी के बड़े भक्त हैं. रोजाना आश्रम में आने वाले लोगों के कई सवालों का सरलता से जवाब देने वाले प्रेमानंद महाराज के देश विदेश में काफी चाहने वाले हैं, जो उन्हें भजन मार्ग यूट्यूब चैनल की माध्यम से देखते हैं. प्रेमानंद महाराज के भक्तों में बड़ी बड़ी हस्तियां भी शामिल है, जो उनसे मिलने के लिए वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में आते हैं.
यह भी पढ़ें- जून में 15 महत्वपूर्ण त्योहार, 5 ग्रहों का गोचर, क्या-क्या इस महीने खास जानें
Source: IOCL
























