Neem Karoli Baba का चमत्कार: आग से निकाले नोट, साधु भी रह गया दंग!
Neem Karoli Baba: उत्तराखंड स्थित कैंची धाम आश्रम के संत नीम करौली बाबा जिन्हें हनुमान जी का अवतार माना जाता है. बाबा ने अपने जीवनकाल में ऐसे कई चमत्कार किए, जिसे कल्पनाओं में भी कर पाना असंभव है.

Neem Karoli Baba Miracle: उत्तराखंड में स्थित नीम करौली बाबा का कैंची धाम आश्रम, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त उनके दर्शन करने आते हैं. बाबा को हनुमान जी के अवतार के रूप में पूजा जाता है. हनुमान जी के बड़े उपासक होने के साथ-साथ उनके भक्त दुनिया भर में है.
नीम करौली बाबा ने अपने जीवनकाल में ऐसे कई चमत्कार किए, जिसे करने की कल्पना भी आम इंसान के बस से बाहर है. आध्यात्मिक मान्यताओं के मुताबिक कुछ लोग ध्यान के बल पर इतने जागृत हो जाते हैं, कि उन्हें दैवीय शक्तियां हासिल हो जाती है.
बाबा के इन्हीं चमत्कारों में से एक चमत्कार पैसा से जुड़ा है, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाओगे.
नीम करौली बाबा का चमत्कार
एक बार नीम करौली बाबा के आश्रम में उनसे मिलने एक साधु आए. साधु बाबा के पास बैठकर आश्रम को निहार रहा था. आश्रम की वैभव और संपन्नता को देखकर साधु मन ही मन क्रोधित हो उठा. जिसके बाद बाबा ने साधु से क्रोध करने की वजह पूछी तो वह हैरान हो गया.
साधु ने क्रोधित स्वर में कहा कि, बाबा आप संत हो और एक संत के पास इतना धन, वैभव और संपत्ति कैसे है? आपको तो सब कुछ छोड़छाड़ के जीना चाहिए. इतना सुनने के बाद नीम करौली बाबा ने साधु के जेब से कुछ पैसे निकाले और उसे आग की सिगड़ी में डाल दिया, जिसमें बाबा अपने हाथ सेक रहे थे.

बाबा के चमत्कार के आगे साधु नतमस्तक
बाबा को ऐसा करते देख साधु और अधिक क्रोधित हो उठा और बोलने लगा कि, आपने ऐसा क्यों किया? इसके बाद बाबा ने बड़ी सरलता के साथ कहा कि, ये जो माया रूपी पैसा है ये मेरे दिमाग में नहीं, बल्कि मैं तो केवल जरूरत के हिसाब से अपने भक्तों के लिए ये सब रख रहा हूं.
लेकिन तेरे मन में इस माया की इतनी महत्वता है कि, तू इसे अलग ही नहीं हो पा रहा है.
इस बाद नीम करौली बाबा ने अपना चमत्कार दिखाते हुए चिमटे से जलती हुई आग में से करारे नोट निकाले. जिसके बाद साधु न बाबा को शत-शत नमन किया है. बाबा का ये चमत्कार हमें शिक्षा देता है कि, कलयुग में माया रूपी धन के पीछे भागने की बजाए इसकी जरूरत को अहमियत दी जाए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























