March 2022 Calendar: मार्च में महाशिवरात्रि से व्रत-त्योहारों की शुरुआत, जानिए कब पड़ेंगे होली-कालाष्टमी
नए साल में मार्च का महीना व्रत-त्योहार और शुभ मुहूर्तों से भरा रहेगा. माह की शुरुआत महाशिवरात्रि से होगी तो होली के साथ संक्रांति, चंद्रदर्शन भी पड़ेंगे. जानिए मार्च में पड़ रहे प्रमुख व्रत-त्योहार.

March 2022 Calendar: यूं तो फागुन का पूरा महीना ही भारतीय जनमानस के परिवेश को त्योहारी छटा से लबरेज रखता है, लेकिन तिथि-शुभ मुहूर्त अनुसार भी मार्च पूरी तरह मुफीद होने वाला है. अगले साल मार्च महीने की शुरुआत महादेव के महापर्व महाशिवरात्रि के साथ हो रही है. इसके अलावा होली, चंद्रदर्शन, फुलेरा दूज, आमलकी एकादशी, शीतला अष्टमी के अलावा इसमें ही हिन्दू नववर्ष का आरंभ हो रहा है. आइए जानते हैं पूरे मार्च महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार और शुभ मुहूर्त.
01 मंगलवार मास शिवरात्रि , महाशिवरात्रि
02 बुधवार अमावस्या
03 गुरुवार चंद्र दर्शन
04 शुक्रवार फुलेरा दूज, रामकृष्ण जयंती
06 रविवार वरद चतुर्थी
07 सोमवार सोमवार व्रत
08 मंगलवार अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस, षष्टी
10 गुरुवार होलाष्टक, रोहिणी व्रत, दुर्गाष्टमी व्रत
14 सोमवार आमलकी एकादशी, गोविंद द्वादशी
15 मंगलवार मीन संक्रांति, प्रदोष व्रत, भौम व्रत, उपभोक्ता दिवस
17 गुरुवार सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, होलाष्टक समाप्त, होलिका दहन
18 शुक्रवार पूर्णिमा, होली, चैतन्य महाप्रभु जयंती, सत्य व्रत
19 शनिवार गणगौर व्रत प्रारंभ
21 सोमवार संकष्टी गणेश चतुर्थी, शिवजी जयंती
22 मंगलवार रंग पंचमी, हिन्दू नव वर्ष
24 गुरुवार शीतला सप्तमी
25 शुक्रवार शीतला अष्टमी, कालाष्टमी
28 सोमवार पापमोचनी एकादशी
29 मंगलवार प्रदोष व्रत, भौम प्रदोष व्रत
30 बुधवार मास शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी
इन्हें पढ़ें:
February Fest 2022: गुप्त नवरात्रि से होगी फरवरी की शुरुआत, पड़ रहे हैं महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार
Source: IOCL






















