Karwa Chauth 2022 Live: देखो चांद आया, चांद नज़र आया…भारत के इन शहरों में दिखा करवा चौथ का चांद
Karwa Chauth 2022 Puja Mhurat, Vidhi Live: पंचांग के अनुसार 13 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व है. इस दिन मां गौरी की पूजा का विशेष महत्व है. करवा चौथ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी यहां पर पढ़ें.

Background
Karwa Chauth 2022 Live: करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त कुछ ही देर में प्रारंभ होने जा रहा है. करवा चौथ का पर्व सुहागिनों का सबसे प्रिय और महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने सुखद दांपत्य जीवन और पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं.
करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है, इस दिन सुहागिन स्त्रियां निर्जला रहकर करवा चौथ के व्रत को पूर्ण करती हैं. ये व्रत सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला बताया गया है. जो स्त्रियां इस दिन सच्चे मन से इस व्रत को रखती हैं और विधि पूर्वक पूजा करते हुए करवा चौथ के व्रत को पूर्ण करती हैं, उनके जीवन में खुशियां सदैव बनी रहती हैं.
करवा चौथ कब है? (Karwa Chauth 2022 Date)
इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा.
करवा चौथ 2022 पूजा मुहूर्त शाम के समय में 5:56 से शाम के 7:08 बजे तक रहने वाला है.
महिलाओं को पूजा के लिए पूरा 1 घंटा 14 मिनट का समय मिलेगा.
करवा चौथ पूजा विधि (Karwa Chauth Puja vidhi)
- करवा चौथ वाले दिन महिलाएं ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि कर सास या जेठानी के जरिए दी सरगी का सेवन करें.
- सूर्योदय से पूर्व ही सरगी का सेवन किया जाता है इसलिए समय का ध्यान रखें. फिर निर्जल व्रत का संकल्प लें.
- दिनभर में पूजा की पूरी तैयारी कर लें. करवा चौथ व्रत में दिन में सोना वर्जित है, ऐसे में अपना पूरा समय भगवान की भक्ति में लगाएं.
- शाम को सोलह श्रृंगार कर शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान से शिव परिवार और करवा माता की पूजा करें फिर व्रत की कथा सुनें.
- चंद्रोदय के समय उत्तर पश्चिम दिशा में मुख कर चंद्रमा की पूजा करें. करवे से अर्घ्य दें और फिर छलनी से चांद को देखने के बाद पति को देखें.
- अब दूसरे करवे से पहले पति को पानी पिलाएं और फिर पति के हाथ से उसी करवे से जल पीएं. इस तरह करवा चौथ की पूजा पूर्ण होती है.
करवा चौथ पर ग्रहों का शुभ संयोग
बृहस्पति के साथ शनि अपनी राशि मकर, चंद्रमा उच्च राशि वृषभ में विराजमान हैं, वहीं बुध और शुक्र कन्या राशि में बैठे हैं. मंगल देव खुद के नक्षत्र में होंगे. करवा चौथ पर इस बार रोहिणी नक्षत्र रहेगा. करवा चौथ पर ग्रहों की इस शुभ स्थिति का असर व्रती पर भी पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा की पूजा करने से सुहागिनों की पति की लंबी आयु की कामना पूर्ण होगी.
दिल्ली में दिखा चांद
दिल्ली के लाजपत नगर में भी चांद दिखा.
Delhi | Women perform rituals and break their fast upon the sighting of the moon, visuals from Lajpat Nagar pic.twitter.com/7VaZFhOBQ6
— ANI (@ANI) October 13, 2022
चंडीगढ़ में दिखा चांद
चंडीगढ़ में दिखा चांद . महिलाओं ने चांद देखकर मनाया करवा चौथ
Women perform rituals and break their fast upon the sighting of the moon, visuals from Chandigarh. pic.twitter.com/O61eHCqyA6
— ANI (@ANI) October 13, 2022
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























