Happy Sakat Chauth 2026 Wishes: मां का व्रत बच्चों की मुस्कान, सकट चौथ व्रत पर ये संदेश भेज दें शुभकामनाएं
Happy Sakat Chauth 2026 Wishes: 6 जनवरी को आज सकट चौथ है. इस पावन अवसर पर आप सभी को बप्पा के शुभ संदेश भेज शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां देखिए तिल चौथ (Til Chauth) के मैसेज, कोट्स, फोटोज और बधाई संदेश.

Happy Sakat Chauth 2026 Wishes: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को साल की सबसे बड़ी चौथ कहा जाता है. इस दिन को सकट चौथ या तिल चौथ के रूप में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में सकट चौथ का व्रत विशेष महत्व रखता है. इस वर्ष आज मंगलवार 5 जनवरी 2026 को सकट चौथ मनाई जा रही है.
सकट चौथ पर माताएं संतान के स्वस्थ जीवन और लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन विशेषरूप से भगवान गणेश की पूजा की जाती है. माताएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और रात में चंद्रमा के उदित होने पर चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोलती हैं. विधि-विधान से सकट चौथ का व्रत रखने से बप्पा की कृपा से घर-परिवार में भी सुख-समृद्धि बनी रहती है.
आज सकट चौथ के पावन अवसर पर अगर आप अपने परिजनों या परिचितों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं, वॉट्सअप पर स्टेटस लगाना चाहते हैं या फिर शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आएं हैं. यहां देखिए सकट चौथ के बेहतरीन शुभकामनाएं संदेश.
कर दो जीवन से दुखों का नाश
चिंतामन कर दो पूर्ण सारे काज
सकट चौथ 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
Happy Sakat Chauth 2026

वक्रतुण्ड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा।।
सकट चौथ की ढेरों शुभकामनाएं

कोई देवा कहे कोई चिंतामणी,
कोई बाप्पा कहे जो है दिलका धनी,
तेरे चरणों में जो शिर्ष रखता है वो,
है फिकर उसको किसकी रे मौर्या
Happy Sakat Chauth 2026

आपका सुख बप्पा के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुख मूषक जितना छोटा हो
आपका जीवन सूंड जितनी लंबी हो
आपको बोल मोदक जितनी लंबी हो
तिलकुटा चौथ की मंगलमय शुभकामनाएं

हे गणपति प्यारे, भोलेनाथ की आंखों के तारे
मेरी आंखों में बसी आपकी सुंदर मूरत
किरणों जैसी चमके आपकी प्यारी सूरत
सकट चौथ 2026 की बधाई

मां का व्रत, बच्चों की मुस्कान
गणपति बप्पा करें सबका कल्याण
सकट चौथ की बधाई 2026
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























