Hanuman Ji Jaap: हनुमान जी के ये 12 नामों का जाप है बड़ा चमत्कारी, इस विधि से नामों का जाप करने से होगा भाग्योदय
Hanuman Ji Name Jaap: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार हनुमान जी कलियुग में धरती पर ही निवास करते हैं. भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं. और इसी कारण उन्हें संकटमोचन कहा जाता है.

Hanuman Ji Name Jaap: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार हनुमान जी(Hanuman Ji) कलियुग में धरती पर ही निवास करते हैं. भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं. और इसी कारण उन्हें संकटमोचन कहा जाता है. मान्यता है कि अगर संकटमोचन हनुमान की सच्चे मन और निष्ठापूर्वक पूजा की जाए, तो बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा काम भी बन जाता है. भक्तों के बिगड़े काम भी बन जाते हैं.
मान्यता है कि कलयुग यानी वर्तमान समय में हनुमान जी की पूजा-उपासना से लोक ही नहीं बल्कि परलोक भी संभल जाते हैं. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए लोग उनकी पूजा-अराधना करते हैं. कई उपाय करते हैं लेकिन क्या आपने हनुमान जी के 12 नामों का जाप किया है. कहते हैं कि हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करने से हर कष्ट दूर हो जाता है. तो चलिए जानते हैं हनुमान जी के 12 नामों के बारे में, जिन्हें अगर मंगलवार की शाम को जपा जाए, तो सारे बिगड़े कार्य संवर जाते हैं.
हनुमानजी के ये 12 नाम हैं (Hanuman Ji 12 Name)
1- ऊं हनुमान
2- अंजनीसुत
3- वायुपुत्र
4- महाबल
5- रामेष्ट
6- फाल्गुण सखा
7- पिंगाक्ष
8- अमित विक्रम
9- उदधिक्रमण
10- सीता शोक विनाशन
11- लक्ष्मण प्राणदाता
12-दशग्रीव दर्पहा
मान्यता है कि अगर पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर निःस्वार्थ भाव से उनके इन नामों का जाप किया जाए, तो हनुमान जी अत्यंत प्रसन्न होते हैं.
कब करें इन नामों का जाप (Hanuman Ji Name Jaap Vidhi)
- कहते हैं कि हनुमान जी के इन नामों का जाप अगर सुबह उठकर किया जाए, तो मन की सभी कामना पूरी होती है.
- वहीं, अगर आप दोपहर के समय इन नामों का जाप करते हैं तो जातकों को अपार धन-संपदा की प्राप्ति होती है, जबकि शाम के समय नाम जप करने से घर-परिवार में सुख-संपन्नता का आगमन होता है.
- इतना ही नहीं, रात में सोने से पहले इन नामों का जप करने से बिगड़े कार्य बन जाते हैं. साथ ही, शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति मिलती है.
- ऐसा माना जाता है हनुमान के नाम जप से पवनसुत सभी दिशाओं और आकाश-पाताल से अपने भक्तों की रक्षा करते हैं.
- मंगलवार के दिन लाल पेन से भोजपत्र पर ये बारह नाम लिखकर उसी दिन ताबीज बनाकर बांध लें तो शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती हैं.
Mangal Stotra: मंगल दोष से मुक्ति के लिए ये सरल उपाय है बहुत कारगार, मंगल स्तोत्र का करें पाठ
Hanuman Ji Upay: हनुमान जी का पाना चाहते हैं आशीर्वाद, तो मंगलवार के दिन कर लें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस

