Easter 2024: ईस्टर संडे पर जानिए प्रभु यीशु के अनमोल विचार, इन संदेशों से मिलेगी जीवन को सही दिशा
Easter 2024: ईसाई धर्म के लोगों के लिए ईस्टर का पर्व खुशी का मौका होता है. गुड फ्राइडे के बाद आने वाले रविवार को ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है. इसे प्रभु यीशू के पुनर्जन्म के रूप में मनाते हैं.

Easter Sunday 2024: ईसाई धर्म से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार ईस्टर शब्द क उत्पत्ति ईस्त्र शब्द मानी जाती है. ईसाई रविवार के दिन को बहुत पवित्र मानते हैं. लेकिन गुड फ्राइडे के बाद आने वाले रविवार का खास महत्व है और इसे पर्व के रूप में मनाया जाता है. इसे ही ईस्टर संडे कहते हैं. इस साल ईस्टर संडे या ईस्टर रविवार 31 मार्च 2024 को है.
गुड फ्राइडे को जहां प्रभु यीशु के त्याग और बलिदान के रूप में मनाया जाता है. वहीं ईस्टर रविवार यीशु के उद्धार की खुशी का मौका है. इस दिन सभी लोग गिरिजाघर जाते हैं, कैंडल जलाते हैं, घर की भी साज-सजावट की जाती है और लोग एक दूसरे को ईस्टर की बधाई देते है. ईस्टर के दिन अंडों की सजावट कर लोग एक दूसरे को तोहफे में अंडे देते हैं.
ईसाई के पवित्र ग्रंथ बाइबिल में प्रभु यीशु के जीवन का संपूर्ण वृतांत है. ईसा मसीह ने अपना पूरा जीवन लोगों की भलाई के लिए न्योछावर कर दिया और लोगों को सत्य की राह पर चलने की सीख दी. लोगों की भलाई के लिए ही वे स्वयं सूली पर चढ़ गए. प्रभु यीशु के कई अनमोल वचन आज भी प्रासंगिक है. आइये ईस्टर के मौके पर जानते हैं प्रभु यीशु क अनमोल वचन-
ईसा मसीह के अनमोच वचन (Jesus Christ Inspirational Quotes in Hindi)
- यीशू कहते हैं, तुम्हें बुरे काम और व्यभिचारिता नहीं करना चाहिए. लालच नहीं करना चाहिए, हत्या नहीं करनी चाहिए, चोरी नहीं चाहिए और पड़ोसी को अपना मानकर प्रेम करना चाहिए.
- एक दूसरे की सेवा करना ही हमारा धर्म है.जो दूसरों की मदद करते हैं ईश्वर उनकी मदद करते हैं. इसलिए मन से स्वार्थ और लालच की भावना का त्याग कर देना चाहिए.
- यीशु कहते हैं, मेरा साम्राज्य इस संसार में नहीं. अगर होता तो मेरे सेवक मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए यहूदियों से लड़ते पर मेरा साम्राज्य कहीं और है.
- जो तुम्हारे भीतर है, तुम्हें बस वही बचाएगा. इसलिए जो तुम्हारे अंदर है उसे बाहर निकालो. यदि तुम उसे बाहर नहीं लाओगे तो वह तुम्हें नष्ट कर देगा.
- यीशू कहते हैं अपने दुश्मनों से प्यार करो और जो तुम्हें सताता है उनके लिए प्रार्थना करो. इससे तुम उस पिता के संतान बनोगे जो स्वर्ग में है. सूर्य का प्रकाश अच्छाई और बुराई दोनों पर पड़ा है. वो न्यायी व अन्यायी दोनों पर अपने प्रकाश की वर्षा करता है.
ये भी पढ़ें: Easter Sunday 2024: कब पड़ रहा है ईस्टर संडे? जानें कैसे निकालते हैं ईस्टर की डेट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















