Aaj ka Panchang 26 September Surya Puja Live: आज रविवार को करें सूर्य पूजा, मिलेगी सुख-समृद्धि, पूरे होंगे मनोरथ
Aaj ka Panchang today 26 September 2021 Surya Puja Live updates: आज रविवार को सूर्य देव की पूजा के लिए उत्तम दिन होता है. आज के दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से सभी मनोरथ पूरे होते हैं.

Background
Aaj ka Panchang today 26 September 2021 Surya Puja Live updates: हिंदी पंचांग के मुताबिक आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. पंचमी तिथि आज दोपहर बाद 1 बजकर 5 मिनट तक रहेगी. तदोपरांत षष्ठी तिथि लग जायेगी. आज 26 सितंबर दिन रविवार है. हिंदू धर्म में रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है. इस दिन सूर्योपासना से भक्तों पर भगवान सूर्य का आशीर्वाद बरसता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रविवार के दिन सूर्योदय के पहले उठकर स्नान आदि करके सूर्योदय के समय जल में अक्षत और लाल पुष्प डालकर सूर्य भगवान को अर्पित करने से भक्तों को अक्षत पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रहों में सूर्यदेव को प्रथम ग्रह के रूप में माना जाता है. भगवान सूर्य की अराधना करने से व्यक्ति सेहतमंद बनता है. रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा के साथ-साथ आरती करने से भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं.
आज का पंचांग
- महीना, पक्ष, तिथि व दिन: आश्विन मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि 1:05 PM तक तदोपरांत, रविवार
- आज का राहुकाल: आज 26 सितंबर को शाम 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक.
- आज का पर्व एवं त्योहार: सूर्योपासना व्रत, पितृ पक्ष, पंचमी श्राद्ध
सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय
- सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 23 सितंबर गुरुवार को सूर्योदय प्रात:काल 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 9 मिनट पर होगा.
- चंद्रोदय और चंद्रास्त: गणेश चतुर्थी का चंद्रोदय आज रविवार की शाम 9 बजकर 30 मिनट पर होगा. वहीं चंद्र के अस्त का समय कल 27 सितंबर को सुबह 11 बजकर 43 मिनट पर है.
रविवार के दिन न करें ये काम
कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिसे हमें भूलकर भी नहीं करना चाहिए नहीं तो सूर्यदेव नाराज होते हैं.
- रविवार के दिन तेल और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
- रविवार के दिन उन कामों से बचना चाहिए, जिसमें किसी भी तरह से दूध के जलने का खतरा हो.
- रविवार के दिन मांस-मदिरा का एवं नहीं करना चाहिए.
- रविवार के दिन तेल का मालिश नहीं करवाना चाहिए.
- इस दिन गलती से भी तांबे की धातु न खरीदें और न ही बेचें.
गाय को रोटी खिलाएं
माना जाता है कि प्रति दिन गाय को रोटी खिलाने से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं. यदि प्रतिदिन गाय को रोटी न खिला पायें. तो प्रति रविवार के दिन रोटी जरूर खिलाएं. इससे बाकी दिनों का भी पुण्य प्राप्त होता है.
Source: IOCL























