Aaj ka Panchang 22 September Ashunya Shayan Vrat Live: आज अशून्य शयन व्रत, करें ये उपाय, पूर्ण होगी कामना, जीवनसाथी नहीं होगा दूर
Aaj ka Panchang Today 22 September 2021 Ashunya Shayan Vrat Live Updates: आज अशून्य शयन द्वितीया व्रत है. इस व्रत में माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

Background
Aaj ka Panchang Today 22 September 2021 Ashunya Shayan Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आश्विन मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज 22 सितंबर 2021 दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार, द्वितीया तिथि का प्रारंभ आज 22 सितंबर को प्रातःकाल 05:52 AM बजे से 23 सितंबर को सुबह 06:54 AM बजे तक रहेगी. इसके बाद तृतीया तिथि शुरू होगी.
आश्विन मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को अशून्य शयन द्वितीया व्रत रखा जाता है. इस व्रत में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसमें पति व्रत रखते हुए पत्नी के दीर्घायु होने की कामना की पूर्ति के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इससे प्रसन्न होकर मां लक्ष्मी भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. उनकी कृपा से दांपत्य जीवन सुखी और खुशहाल रहता है. पति –पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है. घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है.
आज पितृ पक्ष की द्वितीया श्राद्ध है. लोग अपने पितरों की तृप्ति के लिए उन्हें तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करते हैं.
आज बुधवार भी है. बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश का होता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इससे वे प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. उनकी कृपा से भक्तों के सारे संकट दूर होते हैं.
सूर्य और चन्द्रमा के उदय एवं अस्त होने का समय
- सूर्योदय और सूर्यास्त: आज 22 सितंबर बुधवार को सूर्योदय प्रात:काल 6 बजकर 13 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 14 मिनट पर होगा.
- चंद्रोदय और चंद्रास्त: आज बुधवार के दिन का चंद्रोदय शाम 7 बजकर 19 मिनट पर होगा. वहीं चंद्र के अस्त का समय कल 23 सितंबर को सुबह 08 बजकर 3 मिनट पर है.
आज करें ये उपाय, बच्चों का पढाई में लगेगा ध्यान
आज घर में खीर, पुड़ी और सब्जी बनाकर मंदिर के किसी पुजारी को दान में दें. मान्यता है कि ऐसा करने से उनके बच्चों की पढ़ाई अच्छी होती है और उनका करियर अच्छा बनता है.
इन मन्त्रों का करें जाप
अशून्य शयन व्रत पूजा में धूप दीप दिखाकर इन मंत्र का जाप करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. जाप करने के बाद पूजा करें और पूजन के बाद विष्णु और लक्ष्मी को शयन करवा दें.
- ॐ विष्णुदेवाय नमः
- ॐ महालक्ष्मयै नमः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















