Aaj Ka Nakshatra: 20 अगस्त का दिन है विशेष, जानें आज की तिथि और आज का व्रत
Aaj Ki Tithi 20 August 2021: 20 अगस्त 2021 को सावन मास (Sawan 2021) की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि (Thrayodashi Tithi) और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र (Uttara Ashadha ) है.

Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 20 August 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार आज यानि 20 अगस्त 2021, शुक्रवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि में ही प्रदोष व्रत रखा जाता है. जो भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन चंद्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा है. जहां पर शनि देव विराजमान हैं. मकर राशि में शनि वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. शनि और चंद्रमा की युति से विष योग का निर्माण भी हो रहा है. इसलिए मकर राशि वाले सावधान रहें.
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
20 अगस्त को त्रयोदशी की तिथि है. इस तिथि को प्रदोष व्रत रखकर भगवान शिव की उपासना की जाती है. त्रयोदशी की तिथि को ज्योतिष शास्त्र विशेष महत्व प्रदान किया गया है. धार्मिक कार्यों के लिए त्रयोदशी की तिथि को उत्तम माना गया है. सावन मास में त्रयोदशी का महत्व बढ़ जाता है. ऐसा माना जाता है इस व्रत रखकर दुग्ध से तर्पण करने से पापों से मुक्ति मिलती है.
आज का योग (Aaj Ka Yog)
पंचांग के अनुसार 20 अगस्त, शुक्रवार को आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को शुभ माना गया है. आयुष्मान योग में किए गए कार्यों का फल बहुत ही श्रेष्ठ प्राप्त होता है. इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति श्रेष्ठ कार्यों को करने वाले होते हैं. इन्हें जीवन शिक्षा और धर्म के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होती है.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
आज श्रावण शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है. इस नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं. सूर्य वर्तमान समय में सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के राशि स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. जो कुंभ राशि में विराजमान हैं. गुरु वर्तमान समय में कुंभ राशि में ही वक्री हैं. इस नक्षत्र आकाश मंडल का 21वां नक्षत्र माना गया है.
यह भी पढ़ें:
मकर राशि में बनने जा रहा है विष योग, भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकती है बड़ी हानि
Pradosh Vrat 2021: सावन मास का अंतिम प्रदोष व्रत, जानें डेट, तिथि और शुभ मुहूर्त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















