Weight Loss Tips: डायटिंग से वजन कम हो न हो, लेकिन हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट
Dieting Side Effects: अगर आप डाइटिंग से वजन कम करना चाहते हैं तो इससे आपके स्वास्थ्य को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. एक्सट्रीम डायटिंग से वजन कम होने की बजाय कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं.

Dieting Side Effects: वजन घटाने के लिए ज्यादातर लोग डाइटिंग का सहारा लेते हैं. लोग सोचते हैं कि डाइटिंग से तेजी से बिना कुछ किए वजन घटाया जा सकता है. लेकिन ये जरूरी नहीं है कि डाइटिंग से वजन कम हो. वहीं कई बार जो लोग एक्सट्रीम डायट प्लान को फॉलो करते हैं या ज्यादा समय तक बिना कुछ खाए-पीए रहते हैं उनके स्वास्थ्य को कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं. न्यूट्रिशनल एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक व्यक्ति को दिन में 1,200 से 2,600 तक कैलरीज की जरूरत होती है. ऐसे में जो लोग खाना छोड़ देते हैं उनके स्वास्थ पर इसका असर पड़ सकता है. जानते हैं डाइटिंग करने से आपको क्या परेशानी हो सकती हैं.
थकान और चिड़चिड़ाहट- खाना नहीं खाने से आपके शरीर को एनर्जी नहीं मिलती, इससे आपको थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है. जो लोग डाइटिंग करते हैं उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है. ऐसे लोगों का ब्लड शुगर लेवल भी कम होने लगता है.
मेटाबोलिज्म पर असर- जो लोग कम खाना खाते हैं उनके मेटाबोलिज्म पर भी असर पड़ता है. कम खाने या डाइटिंग करने से आपका वजन कई बार बढ़ जाता है. इसकी वजह आपका मेटाबोलिज्म ही होता है. डाइटिंग करने से मांसपेशियों में ढीलापन आ सकता है इससे आपकी बॉडी की शेप बिगड़ सकती है.
पाचन और पथरी की समस्या- कम खाने से पाचन तंत्र पर असर पड़ता है. पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए शरीर को फाइबर की जरूरत होती है, जो आपको कई तरह के खाने से मिलता है. लेकिन अगर आप डायटिंग करते हैं तो आपके शरीर को जरूरी तत्व नहीं मिल पाते है. इससे पाचन संबंधी समस्याएं पैदा होने लगती हैं. शरीर को कम कैलरीज मिलने से पित्ताशय में पथरी होने का खतरा भी बढ़ जाता है.
एक्सपर्ट्स का क्या कहना है- डाइटिंग करना या कम खाना वजन घटाने का अच्छा और हेल्दी ऑप्शन नहीं है. बिना सोचे समझे किसी भी डाइटिंग प्लान को फॉलो करने से आपकी हेल्थ पर असर पड़ सकता है. कोई भी डाइटिंग प्लान फॉलो करने से पहले आपको डाइटीशियन या न्यूट्रिशनल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: एक्स्ट्रा फैट घटाना है तो, आज से शुरू करें ये 5 एक्सरसाइज
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















