Zika Virus: जीका वायरस शरीर के कौन से अंग को पहुंचाता है सबसे ज्यादा नुकसान, जानें इसके लक्षण
जीका वायरस होने के 62 दिनों में इंसान के सीमन में जीका का वायरस बढ़ता है. सिर्फ इतना ही नहीं जीका वायरस के दिमाग के सेल्स, प्लासेंटा और एमनियोटिक लिक्विड वायरस के सबूत मिले है.

अमेरिकी रिसर्च के मुताबिक जीका वायरस शरीर के कुछ खास हिस्सों को काफी ज्यादा प्रभावित करता है. सबसे पहले तो यह इंसान के इम्युनिटी पर अटैक करता है. जिसके कारण इस बीमारी से लड़ना मुश्किल हो जाता है. जिसके कारण यह शरीर में तेजी से फैलने लगता है.
जीका वायरस 62 दिनों में शरीर में फैलता है
जीका वायरस होने के 62 दिनों में इंसान के सीमन में जीका का वायरस बढ़ता है. सिर्फ इतना ही नहीं जीका वायरस के दिमाग के सेल्स, प्लासेंटा और एमनियोटिक लिक्विड वायरस के सबूत मिले है. जीका का प्रकोप विश्व स्तर पर बढ़ रहा है. यह तेजी से फैलने वाला वायरस है. ब्राजील में इससे हजारों लोग पीड़ित हो चुके हैं. जीका वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. अभी, हम जानते हैं कि यह ब्लड में बहुत सीमित समय के लिए होता है, जिसे एक सप्ताह से लेकर ज्यादा से ज्यादा 10 दिनों तक मापा जाता है.
जीका वायरस के लक्षण
जीका वायरस के लक्षण बेहद आम हैं. इनमें शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना, बुखार आना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और सिर में दर्द शामिल है. जीका वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोगों में इसके लक्षण नहीं मिलते हैं.
जीका वायरस के संक्रमण के बाद मस्तिष्क में फैल जाता है और माइक्रोसेफली नामक गंभीर समस्या की वजह बनता है. ये वायरस ज्यादातर बच्चों में फैलता है. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे बच्चों का दिमाग कमजोर होगा और इस तरह उनके ऑटिज्म रोग से पीड़ित होने की आशंका रहती है.गौरतलब है कि जीका वायरस से संक्रमित लोगों को कोई विशेष उपचार या टीके नहीं दिए जाते हैं. जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि मच्छरों से खुद को बचाना ही सबसे अच्छा उपाय है.
जीका वायरस के लक्षण 2-7 दिनों में दिखाई देते हैं. जीका वायरस के शुरुआती लक्षण में आंखों में इंफेक्शन भी दिखाई देते हैं. जीका वायरस के दौरान आंखों में इंफेक्शन होने लगते हैं. इसमें आंखों में सूजन, सूजी और खुजलीदार हो सकती है. आंखों में जलन और असुविधा हो सकती है.
जीका वायरस में मांसपेशियों में तेज दर्द होने लगता है. इसके कारण असहनीय दर्द हो सकता है. पीठ, पैरों और हाथों में गंभीर दर्द होने लगते हैं. डेंगू बुखार के कारण पीठ, पैरों और हाथ में दर्द होने लगता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Diabetes And Sleep: नींद और डायबिटीज में क्या है लिंक? जान लीजिए हेल्थ से जुड़ी ये जरूरी बात
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















