एक्सप्लोरर
बुखार के साथ-साथ उल्टी भी हो रही है तो नॉर्मल बुखार नहीं है! ऐसा इस खतरनाक बीमारी में होता है
बचाव के साथ साथ डेंगू के लक्षणों के लिए भी जानकारी होनी जरूरी है ताकि समय रहते इस जानलेवा बीमारी का इलाज करके मरीज की जान बचाई जा सके. चलिए जानते हैं कि डेंगू के लक्षण क्या क्या है.

डेंगू के खतरनाक लक्षण को न करें नजरअंदाज
Source : Freepik
Dengue Dangerous Symptom: मानसून आते ही देश भर में खतरनाक और जानलेवा डेंगू के मामले बढ़ने लगते हैं. मानसून के मौसम में हर साल डेंगू मच्छर के प्रकोप के चलते होने वाली मौतों में इजाफा होने लगता है. ऐसे में डॉक्टर सलाह देते हैं कि बचाव के साथ साथ डेंगू के लक्षणों के लिए भी जानकारी होनी जरूरी है ताकि समय रहते इस जानलेवा बीमारी का इलाज करके मरीज की जान बचाई जा सके. चलिए जानते हैं कि डेंगू के लक्षण क्या क्या है और इनकी पहचान कैसे करें.
डेंगू के ये लक्षण ना करें अनदेखा
हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि डेंगू के शुरूआती लक्षण किसी आम फ्लू और बुखार की तरह होते हैं इसलिए लोग इसे लेकर लापरवाही कर बैठते हैं. डेंगू होने पर सबसे पहले मरीज को हल्का हल्का बुखार रहने लगता है. ऐसे में मरीज का बुखार लगातार रहता है और धीरे धीरे बढ़ता जाता है. बुखार के साथ अगर उल्टी और दस्त भी हो गए हैं तो ये डेंगू का लक्षण है. इससे संकेत मिलता है कि डेंगू का खतरनाक स्ट्रेन शरीर में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में मरीज को उल्टी दस्त के साथ साथ उल्टी में खून भी आने लगता है. बुखार 100 डिग्री से ज्यादा रहता है. इस दौरान मरीज की मांसपेशियों में बहुत ज्यादा दर्द होता है. मरीज को बुखार के साथ साथ सिर में दर्द होना भी डेंगू का लक्षण है और ऐसे में मरीज को तुरंत जांच के लिए ले जाना चाहिए.
इस तरह से कर सकते हैं डेंगू से बचाव
डेंगू का बुखार डेंगू के मच्छर के काटने की वजह से होता है. इसलिए जरूरी है कि डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जाए. अपने घर के आस पास पानी ना एकत्र होने दें.बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहना कर ही बाहर भेजें. घर में लगाए पौधों के आस पास पानी औऱ गंदगी ना एकत्र होने दें. सोते समय रात को मच्छरों से बचाव के तरीके यूज करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























