क्या दवा खिलाकर मर्द को बनाया जा सकता है नपुंसक, ऐसी भी कोई मेडिसिन होती है क्या?
नपुंसकता की समस्या आजकल युवाओं में भी ज्यादा देखने को मिल रही है. खराब लाइफस्टाइल और खानपान के अलावा कई बीमारियां और यहां तक कि कुछ दवाईयां भी मर्दों को नपुंसक बना सकती है.
Impotency Drug : तमिल फिल्मों का डायरेक्टर मोहन जी ने तमिलनाडु के मंदिर 'पलानी' के प्रसाद को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि इस मंदिर के पंचामृत में मर्दों को नपुंसक बनाने वाली दवाएं मिलाई जाती है. हालांकि, इस बयान के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया लेकिन कई सवाल भी खड़े कर दिए. ऐसा ही एक सवाल है कि क्या सचमुच दवा खिलाकर किसी मदर्द को नपुंसक (Impotency) बनाया जा सकता है. क्या ऐसी कोई मेडिसिन होती भी है. आइए जानते हैं इसका जवाब...
ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग
क्या दवाओं से मर्द को बनाया जा सकता है नपुंसक
साइप्रोटेरोन एसिटेट (CPA), मेडरॉक्सीप्रोगेस्टेरोन एसिटेट (MPA) और LHRH जैसी दवाएं टेस्टोस्टेरॉन और एस्ट्राडियोल हार्मोन कम करती हैं. यही हार्मोन पुरुषों की सेक्स डिजायर के जिम्मेदार होते हैं. कई देशों में रेप के दोषियों को केमिकल कैस्ट्रेशन में इन दवाईयों का इस्तेमाल होता है.
केमिकल कैस्ट्रेशन में केमिकल से पुरुषों की सेक्सुअल डिजायर को कम कर टेस्टोस्टेरोन कम दिया जाता है, जो मुख्य तौर पर सेक्स हार्मोन होता है. इसमें एनॉर्फिडिसिएक ड्रग का इस्तेमाल होता है. हालांकि, इसका असर कुछ समय के लिए ही होता है. एक अंतराल के बाद इसे दोबारा से देना पड़ता है. इसे दवा और इंजेक्शन दोनों तरीके से यूज किया जा सकता है.
पुरुष को नपुंसक बनाने में इस दवा का भी इस्तेमाल
कुछ समय पहले चीन में पति की धोखेबाजी से बचने के लिए महिलाएं उन्हें नपुंसक बनाने वाली दवा खिलाती थीं. ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पत्नियां अपने को पतियों को गुपचुप तरीके से डायथाइलस्टीलबेस्ट्रोल नाम की दवा खिला रही हैं. बताया गया कि ये दवा एक तरह का सिंथेटिक एस्ट्रोजन होता है, जो पुरुषों को इरेक्शन से रोक देता है. WHO ने इस दवा की कार्सिनोजन के तौर पर पहचान की थी. जियाक्सिआंग मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, कुछ जगहों पर यह दवा गुप्त तौर से सफेद पाउडर के रूप में बेची जा रही थी, जो गंधहीन और पानी में तुरंत घुलने वाली थी.
पुरुषों की नपुंसकता के लिए ये चीजें भी जिम्मेदार
मोटापा
डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां
खराब खानपान
एक्सरसाइज न करना यानी फिजिकल एक्टिविटी कम होना
शराब,सिगरेट पीना
डिप्रेशन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )