डियर लेडीज...गर्मियों में फ्रिजी बालों को इन घरेलू नुस्खों से करें पैंपर, बनेंगे सिल्की और सॉफ्ट
Frizzy Hair Care Tips: गर्मियों के मौसम में अक्सर बाल फ्रिजी हो जाती हैं और टूटने लगते हैं. इससे बचने के लिए आप यह घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.....

Frizzy Hair Care Tips: बदलते मौसम के साथ बालों में भी कई तरह की समस्या हो जाती है. गर्मी के मौसम में धूप और पसीने से बाल फ्रिजी हो जाती हैं. और ऐसे में बालों का उलझना और टूटना भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है यह दिखने में भी बहुत ही खराब नजर आते हैं ऐसे में इन्हें ठीक करने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप सिल्की और सॉफ्ट बाल पा सकती हैं
केला- फ्रिजी बालों में आप केले का भी हेयर पैक लगा सकते हैं. ये बालों को स्मूथ और मजबूत बनाने में मदद करता है. इसके लिए एक बाउल में केले को मैश कर लें. इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और दो चम्मच दही मिला लें. इन चीजों को बालों पर लगाएं 20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें.
घी-फ्रिजी हेयर के लिए आप बालों में घी का इस्तेमाल कर सकती हैं. रात को रोज सोने से पहले एक चम्मच देसी घी गरम कीजिए और इसे हाथों में मलकर स्कैल्प पर मसाज कीजिए. हर 2 दिन के गैप पर आप ये नुस्खा अपना सकते हैं.
गुलाबजल- गुलाब जल ना सिर्फ चेहरे को मॉइश्चराइज करता है बल्कि बालों को भी मॉइश्चराइज करने का काम कर सकता है. आप रोजाना सोने से पहले बालो में गुलाब जल भी लगा सकती है. इससे सिर भी ठंडा रहेगा और बालों की ड्राइनेस भी कम हो जाएगी.
एलोवेरा जेल और बादाम- एलोवेरा जेल की खूबियां तो हम सब जानते हैं. ये एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में से एक है, ये ना सिर्फ चेहरे के लिए बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है. ये बालों की ड्राइनेस को कम करता है साथ ही बालों को डीप मॉइश्चराइज भी करता है, जिससे बालों की फ्रिजीनेस काम होती है.आप चाहे तो एलोवेरा में बादाम के तेल को मिक्स करके भी लगाएं, ये बालों की डीप कंडीशनिंग करता है.
अंडा- अंडा और ओलिव ऑयल से बना हेयर मास्क भी फ्रिजी हेयर की समस्या को ठीक कर सकता है. ये पैक बालों को प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट प्रदान कराते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं.
नारियल का तेल- नारियल का तेल भी बालों के लिए काफी फायदेमंद है. रोजाना रात को नारियल तेल को गुनगुना गर्म करके चंपी करने से भी आपके बालों की ड्राइनेस खत्म हो सकती है. इससे ब्लड सरकुलेशन भी अच्छा होता है और बालों का ग्रोथ भी होता है.
चाय का पानी-चाय का पानी भी बालों के लिए काफी फायदेमंद है. सोने से पहले चाय के पानी में पांच बूंद ग्लिसरीन मिला लीजिए, ये दोनों ही मिश्रण आपके बालों को काफी फायदा पहुंचा सकता है. चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके बालों के लिए फायदेमंद है. ये नुस्खा हफ्ते में दो बार अपनाएं इससे अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Heart Attack: क्यों आता है अचानक हार्ट अटैक? किन कारणों से पैदा होता है इसका खतरा, जानें सबकुछ
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















