सिगरेट की लत कर सकती है आपको बीमार, ऐसे पाएं छुटकारा
Health News: सिगरेट की लत को छुड़ाने में अगर आपको परेशानी हो रही है तो इसके लिए आसान से उपायों को अपनाएं. इन उपायों की मदद से आप सिगरेट की लत को छुड़ा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-

Smoking Habits: सिगरेट की लत बहुत ही खतनाक होती है. यह न सिर्फ आपके स्वास्थ्य पर असर डालती है, बल्कि आपके आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी गहरा असर डालती है. इसलिए सिगरेट छोड़ने में आपकी भलाई है. कई लोगों का मानना है कि सिगरेट की लत को छोड़ना मुश्किल होता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. अगर आप किसी भी काम को करना चाहते हैं तो इसे काफी आसानी से किया जा सकता है. सिगरेट की लत को छुड़ाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ घरेलू उपायों की मदद से सिगरेट की लत को छुड़ा सकते हैं. आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में-
सिगरेट की लत कैसे छुड़ाएं?
दालचीनी और शहद का करें सेवन
अगर आप सिगरेट पीने की आदत को छुड़ाना चाहते हैं तो दालचीनी और शहद आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है. इसका सेवन करने के लिए दालचीनी को बारीक पीस लें. इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स कर लें. इसके बाद जब भी आपको सिगरेट पीने की इच्छा हो तो इस मिश्रण का सेवन करें. इससे सिगरेट पीने की आदत धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी.
अदरक और आंवला है फायदेमंद
सिगरेट की लत को खत्म करने के लिए अदरक और आंवला आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी हो सकता है. इसका सेवन करने के लिए अदरक और आंवला को अच्छे से कद्दूकस करके सूखा लें. अब इस पाउडर में हल्का सा नींबू का रस और नमक डालकर एक कंटेनर में रख दें. अब जब भी आपको सिगरेट पीने की इच्छा हो तो इसका सेवन करें. इससे सिगरेट पीने की लत धीरे-धीरे खत्म हो सकती है.
अजवायन और सौंफ
सिगरेट की लत को छुड़ाने के लिए आप सौंफ और अजवाइन के मिश्रण का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए दोनों को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें. इस चूर्ण में थोड़ा सा काला नमक डालकर इसका सेवन करें. इससे सिगरेट की लत छूट सकती है.
ये भी पढ़ें:
Vegan Vs Vegetarian Diet: वीगन डाइट और वेजिटेरियन डाइट के अंतर को ऐसे समझें, एक मानने की ना करें भूल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















