एक्सप्लोरर
हर किसी में अलग-अलग होता है बॉडी का नॉर्मल टेंपरेचर, जानें सामान्य तापमान पता करने का तरीका
Normal Temprature: मानव शरीर के सामान्य तापमान पर आयु, लिंग, वजन और लंबाई जैसी चीजों का भी असर पड़ता है. शोधकर्ताओं के अनुसार, शरीर के तापमान में पूरे दिन उतार-चढ़ाव होता है.

नॉर्मल बॉडी टेंपरेचर कितना होना चाहिए
Source : Freepik
Normal Body Temperature: बॉडी का नॉर्मल टेंपरेचर 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट होता है. हालांकि, स्टैनफोर्ड मेडिसिन की लेटेस्ट स्टडी में पता चला है कि हर किसी के शरीर का तापमान अलग-अलग हो सकता है. मानव शरीर के सामान्य तापमान पर आयु, लिंग, वजन और लंबाई जैसी चीजों का भी असर पड़ता है. शोधकर्ताओं के अनुसार, शरीर के तापमान में पूरे दिन उतार-चढ़ाव होता है. बता दें कि कई रिसर्च में नॉर्मल टेंपरेचर 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट की धारणा में गलतियां बताई गई है. आइए जानते हैं क्या कहता है नया शोध...
कैसे पता चला था शरीर का सामान्य तापमान
मानव शरीर के सामान्य तापमान 98.6 का मानक 150 साल पहले जर्मन डॉ. कार्ल वंडरलिच ने बनाया था। करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों का तापमान मापने के बाद उन्होंने ये तय किया था. इन सभी लोगों का तापमान 97.2 से 99.5 के बीच पाया गया था. जिसका औसत 98.6 डिग्री फॉरनेहाइट निकाया गया था. हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन में 2008 से लेकर 2017 तक 1,26,000 से ज्यादा लोगों के तापमान को चेक करने के बाद पाया गया कि मानव शरीर का औसत तापमान करीब 97.9 डिग्री है.
क्या कहता है नया शोध
स्टैनफोर्ड में मेडिसिन, महामारी विज्ञान और जनसंख्या स्वास्थ्य की प्रोफेसर जूली पार्सोनेट के अनुसार, शरीर का सामान्य तापमान व्यक्ति और उसकी स्थिति पर निर्भर करता है. सामान्य तापमान कभी-कभार ही बमुश्किल 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट होता है. उन्होंने कहा कि दुनिया में मानव शरीर के सामान्य तापमान का एक बड़ा डेटा मौजूद है. 19वीं शताब्दी के बाद से हर दशक में सामान्य अमेरिकी व्यक्ति के शरीर का औसत तापमान 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट के मानक से करीब 0.05 डिग्री तक नीचे आयाहै. अब अधिकतर लोगों के शरीर का औसत तापमान करीब 97.9 डिग्री फॉरेनहाइट है.
बच्चों की बॉडी का नॉर्मल टेंपरेचर
1868 में एक अध्ययन में पाया कि पुरुषों और बुजुर्गों के शरीर का तापमान महिलाओं और युवाओं की तुलना में कम था। दोपहर में शरीर का तापमान ज्यादा मिला. इसके बाद ही मानव शरीर के औसत तापमान का मानक 98.6 डिग्री तय हुआ था. डॉक्टर ली गॉर्डन ने बताया कि मेडिकल ग्रेड बुखार 100.4 डिग्री से ज्यादा तापमान पर ही शुरू होता है. नवजात शिशुओं के शरीर का औसत तापमान करीब 99.5 डिग्री होता है. बच्चों के शरीर का औसत तापमान 97.52 डिग्री होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























