सर्दियों में इन अच्छी आदतों को अपनाकर रखें अपनी हेल्थ का खास खयाल
सर्दी के मौसम में लापरवाही करने से स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान भुगतने पड़ सकते हैं लेकिन इन हेल्दी आदतों को अपनाकर आप खुद फिट रख सकते हैं.

नई दिल्ली: सर्दियों में हर किसी के लिए अपनी सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. कुछ खास सावधानियां बरतकर और चिकित्सक की सलाह पर अमल कर ही तंदुरुस्त रहा जा सकता है. स्टेहैप्पी फार्मेसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुजीत पॉल ने सर्दियों में स्वास्थ्य की देखभाल के लिए कुछ टिप्स सुझाए हैं.
1. अपने ब्लड शुगर और कॉलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण रखें. इस समय नमक का सेवन कम मात्रा में करें, क्योंकि ज्यादा नमक से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता है.
2. खाने-पीने की आदतें : साबुत अनाज, दलिया आदि दिल की सेहत के लिए अच्छे हैं और वजन कम करने में भी मदद करते हैं. तले हुए तथा सैचुरेटेड खाद्य पदार्थो का सेवन न करें. फलों और सब्जियों का सेवन भरपूर मात्रा में करें. इनमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स इस मौसम में बीमारियों से लड़ने के लिए बहुत फायदेमंद हैं.
3. पानी पीने की आदत : सर्दियों में खूब पानी पीयें. हर्बल-टी पीने से एलडीएल कॉलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का स्तर कम होता है.
4. अपने वजन पर नियंत्रण रखें, फिट रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें. सैर करें, यह अच्छा व्यायाम है. साथ ही चलने से शरीर में गर्मी आती है. दिन में 6-8 घंटे की नींद लें. रोज कम से कम 15 मिनट चलें, इससे खून की रफ्तार तेज होती है.
5. दिल की बीमारियों से बचने के लिए धूम्रपान और शराब का सेवन न करें.
6. अपने आपको गर्म कपड़ों से ढक कर रखें, खासतौर पर पैर, सिर और कानों को ढक कर रखें.
यह भी पढ़ें:
ठंड के दिनों में रूखी त्वचा से पाना चाहते हैं निजात फॉलों करें ये टिप्स
हेयर कंडीशनर से लेकर कैंसर तक से लड़ने में कारगर है सरसों का तेल, जानिए इसके फायदे
बदहजमी से पाना चाहते हैं निजात तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द होगा फायदा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























