Skin Cancer: हर सप्ताह मछली खाना स्किन कैंसर को दे सकता है न्यौता, स्टडी में हुआ खुलासा
Skin Cancer Risk: मछली खाने के हैं शौकिन तो यह खबर आपको थोड़ी परेशान कर सकती है. हाल ही में एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि ज्यादा मछली खाने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

Skin Cancer Risk: मछली प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स है. इसे खाने से शरीर में पार्यप्त मात्रा में प्रोटीन होता है, मछली में पर्याप्त मात्रा में ओमेगा -3 फैटी एसिड, विटामिन डी और कई दूसरे पोषक से भरपूर होता है. ज्यादा मछली खाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. मछली में प्रोटीन, हाई कैलरी और फैट भरपूर होता है. जो लोग नॉनवेज खाते हैं उन्हें मछली खाना पसंद होता ही है. मछली खाने के लिए डॉक्टर भी कहते हैं. इसमें ओमेगा -3, फैटी एसिड, विटामिन डी और विटामिन बी 2 भरपूर मात्रा में होता है. अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के एनआईएच-एएआरपी हाइट और हेल्थ स्टडी (NIH-AARP Diet and Health Study) के मुताबिक मछली खाना स्किन कैंसर को न्यौता दे सकता है. 4 लाख 91 हजार 367 लोगों पर हुए रिसर्च में यह बात सामने आई है
कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर नीति रायजादा के मुताबिक मछली खाने से हर इंसान में मेलेनोमा का लेवल बढ़ता है. इसका कोई सबूत नहीं मिला है. लेकिन दूसरी यह भी सच है कि मछली खाने से स्किन कैंसर का खतरा बन जाता है. यह वातावरण मौसम, मछली का टाइप और पकाने का तरीका निर्भर करता है. डॉक्टरों के मुताबिक स्टीम वाली मछली खाना हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है लेकिन तली हुई मछली खाने से कई नुकसान भी साबित हो सकते हैं. तेल में मछली फ्राई करने से उसके अंदर पाई जाने वाली ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा कम हो जाती है. ऐसे में आपको एक काम जरूर करना चाहिए वह यह कि हर रोज मछली खाने से बचना चाहिए. डॉक्टर यह भी मानते हैं कि सप्ताह में 1 बार ही मछली खाना चाहिए. इससे ज्यादा आपकी स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
मछली खाने के नुकसान
मछली एक सी फूड है
मछली एक सी फूड है. इसे खाने से पहले अच्छे से चेक कीजिए कि वह ठीक तो है. नहीं तो इसे ज्यादा खाने से खुजली, लाल दाग, एलर्जी जैसी दिक्कत हो सकती है.
पीसीबी (Primary Biliary Cholangitis)
मछली खाने से शरीर में पीसीबी (Primary Biliary Cholangitis) का लेवल बढ़ता है. पीसीबी का लेवल बढ़ने से यह दिमाग पर बुरा असर करता है. यह भूलने की बीमारी का खतरा भी बढ़ा सकता है.
मछली की तासीर गर्म होती है
मछली एक सी-फूड है, लेकिन इसकी तासीर बहुत गर्म होती है. अगर इसे अधिक मात्रा में खाया गया तो यह आपके स्किन के बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.
प्रेग्नेंसी में मछली खाने के लिए मना किया जाता है
प्रेग्नेंसी में ज्यादा मछली खाने से गर्भपात होने का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: पुरुषों के लिए इस वजह से जरूरी है लाइकोपिन, जाने कौन सा फूड है इसका मुख्य स्रोत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























