400 शेफ की मेहनत...68 हजार स्लाइस... कभी नहीं देखा होगा 'पिज्जा हट' का इतना बड़ा 'पिज्जा'
Los Angels Largest Pizza: इस पिज्जा को लॉस एंजिल्स के कन्वेंशन सेंटर में बनाया गया, जिसका मकसद दुनिया के सबसे बड़े पिज्जा के रिकॉर्ड को तोड़ना था.

Los Angels Largest Pizza: पिज्जा दुनिया की सबसे डिलीशियस और पॉपुलर डिशेज़ में शुमार है. युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों की एक बड़ी आबादी भी इसके टेस्ट की फैन है. पिज्जा एक ऐसी डिश है, जिसको पेट भर खाने के बाद भी और खाने का मन करता है. लेकिन लिमिटेड स्लाइस होने की वजह से कई बार हम मन मारने पर मजबूर हो जाते हैं. हालांकि क्या आपने कभी 68 स्लाइस वाला डिलीशियस पिज्जा खाने के बारे में सोचा है? बेशक नहीं सोचा होगा. लेकिन आज हम आपको 14,000 वर्ग फुट जगह में फैले पिज्जा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि कुल 400 शेफ ने मिलकर तैयार किया है.
इस पिज्जा को लॉस एंजिल्स के कन्वेंशन सेंटर में बनाया गया, जिसका मकसद दुनिया के सबसे बड़े पिज्जा के रिकॉर्ड को तोड़ना था. इस पिज्जा को बनाने के लिए कंपनी ने आटे की रेक्टेंगुलर स्लाइस का इस्तेमाल किया है, जिसके ऊपर सॉस, चीज और पेपरोनी डाली गई. पिज्जा पर टॉपिंग करने के बाद इसके पकाने के लिए एक कुकिंग डिवाइस का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद यह खाने के लिए तैयार हो गया. यह पिज्जा 14,000 वर्ग फुट तक फैला था, जिसमें 68 हजार स्लाइस थीं. इसको तैयार करने के लिए 13,000 पाउंड से ज्यादा आटे का इस्तेमाल किया गया और लगभग 5000 पाउंड सॉस का उपयोग हुआ.
फूड बैंकों किया जाएगा दान
पिज्जा हट के अध्यक्ष डेविड ग्रेव्स ने कहा, 'हम ऐसा बिग न्यू यॉर्कर की वापसी को सेलिब्रेट करने के लिए कर रहे हैं, जो हमारे लिए सबसे बड़ा पिज्जा है. यही वजह है कि हम इसे सेलिब्रेट करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा पिज्जा बनाना चाहते थे.' अब आप सोच रहे होंगे कि इतना बड़ा पिज्जा रिकॉर्ड तोड़ने के मकसद से बना तो लिया, लेकिन अब इसका होगा क्या? कौन खाएगा इतना पिज्जा? इसका जवाब भी हमारे पास है. दरअसल ये पिज्जा बेकार नहीं जाएगा, ना ही इसे वेस्ट किया जाएगा. 14,000 वर्ग फुट के इस पिज्जा को लॉस एंजिल्स कम्यूनिटी में कुछ लोकल फूड बैंकों को दान कर दिया जाएगा.
2016 में बना था 1853 मीटर लंबा पिज्जा
इससे पहले, साल 2016 में नेपल्स में 1853 मीटर लंबा पिज्जा बनाया गया था. इसको कुल 400 से ज्यादा शेफ्स ने मिलकर तैयार किया था. नेपल्स के इस पिज्जा ने दुनिया के सबसे लंबे पिज्जा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इसको बनाने के लिए शेफ्स ने 2000 किलो आटा, 1600 किलो टमाटर, 2000 किलो मोजेरेला और 200 लीटर पानी का इस्तेमाल किया था.
ये भी पढ़ें: वॉशरूम में फोन का नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, वजह जानकर छोड़ देंगे अपनी ये आदत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















