भारत में Covid vaccine के वितरण पर सरकार ने कही बड़ी बात, सीरम इंस्टीट्यूट ने 80 हजार करोड़ का लगाया था अनुमान
कोविड वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट के ट्वीट पर भारत सरकार ने जवाब दिया है. वैक्सीन निर्माता कंपनी ने सरकार के लिए 80 हजार करोड़ को चुनौती बताया था.

भारत की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के एक ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जवाब दिया है. एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोविड वैक्सीन के वितरण के लिए 80 हजार करोड़ रुपये के खर्च अनुमान से सरकार सहमत नहीं है.
कोविड वैक्सीन के लिए जरूरी रकम पर भारत का जवाब
मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला ने प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय को टैग करते हुए 26 सितंबर को ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, "क्या अगले एक साल के अंदर सरकार के पास भारत के लिए कोविड वैक्सीन की खरीद और वितरण के लिए 80 हजार करोड़ की क्षमता होगी? ये अगली चुनौती है जिसका हमें मुकाबला करना होगा." अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, "मैं इसलिए सवाल पूछ रहा हूं क्योंकि वैक्सीन के खरीद और वितरण के संबंध में देश को मार्गदर्शन और मंसूबे की जरूरत है."
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने सरकार से पूछा था सवालQuick question; will the government of India have 80,000 crores available, over the next one year? Because that's what @MoHFW_INDIA needs, to buy and distribute the vaccine to everyone in India. This is the next concerning challenge we need to tackle. @PMOIndia
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) September 26, 2020
ट्वीट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य सचिव ने कहा, "हम 80 हजार करोड़ के जरूरी अनुमान से सहमत नहीं हैं. सरकार ने वैक्सीन विशेषज्ञों की एक राष्ट्रीय समिति बनाई है. और अबतक इसके लिए समिति की पांच बैठकें हो चुकी हैं. बैठक में कोविड-19 वैक्सीन की वितरण प्रक्रिया और इसके लिए जरूरी रकम पर गौर किया गया है. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दिए जाने के पहलू को भी ध्यान दिया गया है. हमने बैठकों में जरूरी रकम का हिसाब लगाया है. और वर्तमान में भारत सरकार सक्षम है."
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























