Covid Vaccination: क्या आप पहला डोज लगवाने जा रहे हैं, जानें बरती जाने वाली अहम सावधानी
कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान देश में चल रहा है. बहुत लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है और कई लोग लगवाने वाले होंगे. लेकिन, पहले डोज के बाद क्या एहतियात बरतना चाहिए.

भारत में टीकाकरण के लिए इस्तेमाल होनेवाली वैक्सीन दो डोज वाली है. टीकाकरण के सिलसिले में गलत जानकारी, अफवाहों और भ्रांतियों की भरमार है. कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी दोनों डोज लेने के बाद बनेगी. बहुत लोग सोचते हैं कि पहले डोज के बाद उनकी इम्यूनिटी बन गई है और लापरवाही से घूमने लगते हैं. लेकिन ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. संक्रमण के खिलाफ पूरी तरह सुरक्षा के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लेना जरूरी है. कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के बाद एहतियात के बारे में कुछ जानकारी दी जा रही है.
वैक्सीन के पहले डोज के बाद एहतियात
- वैक्सीन लगवाने के बाद आपको करीब 15-30 मिनट तक निगरानी में रहने की जरूरत होगी.
- मामूली साइड-इफेक्ट्स को छोड़कर गंभीर साइड-इफेक्ट्स पर हेल्थकेयर वर्कर से मिलें.
- सूजन, थकान, सिर दर्द, बुखार, दर्द जैसे प्रभाव वैक्सीन लेने के 24-48 घंटे बाद आ सकते हैं.
- वैक्सीन लेने के बाद गंभीर साइड-इफेक्ट्स दुर्लभ हैं. पैरासिटामोल-इबुप्रोफेन ले सकते हैं.
- वैक्सीन के दूसरे डोज से पहले अन्य वैक्सीन लगवाने के बारे में हेल्थकेयर वर्कर से बात करें.
- टीकाकरण के बाद 2-3 दिनों तक कठिन शारीरिक गतिविधि करने से परहेज करना चाहिए.
- कुछ दिनों तक अल्कोहल का इस्तेमाल करने से भी आपको परहेज करना जरूरी होगा.
- हालांकि, वैक्सीन के साथ अल्कोहल के प्रतिकूल प्रभावों की वजह बनने का सबूत नहीं है.
- पहला डोज लेने के बाद कोरोना पॉजिटिव होने पर रिकवर होने के बाद दूसरा डोज लें.
- दूसरा डोज इस्तेमाल करने से पहले कम से कम 8-12 सप्ताह तक इंतजार करना चाहिए.
- पहला डोज लगवाने के बाद कोरोना संक्रमित होने पर हल्के लक्षण हो सकते हैं.
- आपको अभी भी मास्क, स्वच्छता और सोशल डिस्टेसिंग पालन की जरूरत होगी.
Weight Loss Tips: वजन घटाने वाले 5 सुपर ड्रिंक्स, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
Monsoon Recipes: बारिश में चाय की जगह पीएं कश्मीरी कहवा, सर्दी खांसी रहेगी दूर, जानिए रेसिपी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























