एक्सप्लोरर
दूरबीन से PoK का जायजा लेते दिखे सेना प्रमुख बिपिन रावत, जवानों का बढ़ाया हौसला
1/5

उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों से बातचीत की और उनकी नि:स्वार्थ सेवा भावना की सराहना की. प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने सुरक्षित माहौल बनाने और सैनिकों की तैयारियों की प्रशंसा की.
2/5

प्रवक्ता ने कहा कि सेना प्रमुख ने इकाइयों के मिशन की तैयारी, संघर्ष विराम उल्लंघन की जवाबी व्यवस्था, घुसपैठ रोकने के उपायों और नियंत्रण रेखा के पार से की जा रही हिंसक गतिविधियों से निपटने की तैयारी की समीक्षा की.
3/5

जनरल रावत के साथ नॉदर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ जनरल रणबीर सिंह भी थे. उन्हें व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह संघा और वहां मौजूद जवानों ने स्थिति से अवगत कराया.
4/5

सेना ने बिपिन रावत की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ''सेना प्रमुख ने 30-31 अगस्त को अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा का जायजा लिया.'' रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीर पंजाल के दक्षिण में आतंकवाद को जिंदा करने का प्रयास कर रही विरोधी ताकतों से निपटने की रणनीति और युवकों को कट्टर बनाए जाने के प्रयासों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई.
5/5

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास सैनिकों से मुलाकात की. इसके साथ ही संघर्ष विराम उल्लंघन, घुसपैठ से निपटने और सीमा पार से हो रही हिंसक गतिविधियों का सामना करने की तैयारियों की समीक्षा की.
Published at : 31 Aug 2019 09:41 PM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Advertisement
Source: IOCL























