मेडे मेडे की जगह पैन-पैन क्यों चिल्लाने लगा इंडिगो का पायलट, जानें कैसे बची सैकड़ों लोगों की जान
What Is PAN PAN PAN Signal Meaning: बीते दिन दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इस दौरान पायलट ने पैन पैन का सिग्नल दिया. चलिए जानें कि पायलट ने आखिर ऐसा क्यों किया.

बीते दिन बुधवार को इंडिगो की एक फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी, लेकिन उसको अचानक से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरना पड़ गया. दरअसल उस फ्लाइट के इंजन नंबर 1 में खराबी आ गई थी, इसीलिए उसकी आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट को मुंबई में उतारने से पहले पायलट ने मेडे मेडे की जगह पैन पैन सिग्नल जारी किया था. अब यह बात तो ज्यादातर लोग जानते हैं कि पायलट मेडे सिग्नल तब जारी करता है, जब कोई गंभीर परिस्थिति होती है, लेकिन फिर पैन पैन सिग्नल कब और क्यों जारी किया जाता है. कैसे बीते दिन उस पायलट की सूझबूझ से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई.
पैन पैन क्यों बोला पायलट
बीते दिन जब इंडिगो की फ्लाइट को मुंबई में इमरजेंसी में उतारना पड़ा उस वक्त पायलट मेडे मेडे की जगह पैन पैन पैन चिल्लाने लगा. दरअसल इंडिगो के पायलट ने यह सिग्नल इसलिए जारी किया था, क्योंकि उड़ान के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी. पैन पैन पैन एक अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन रेडियो सिग्नल है जो कि गंभीर तकनीकी खराबी को दर्शाता है. लेकिन स्थिति बहुत गंभीर और जानलेवा नहीं होती है. विमान के एक इंजन में खराबी की वजह से पायलट में मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकाल लैंडिंग के बारे में अनुरोध किया और तभी पैन-पैन सिग्नल जारी किया. भले ही यह सिग्नल मेडे से कम लेकिन एक गंभीर तकनीकी खराबी को तो दिखाता है.
मेडे मेडे कब चिल्लाता है पायलट
मेडे कॉल को पायलट इमरजेंसी में करता है. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य है और इसका इस्तेमाल इमरजेंसी में किया जाता है. मेडे शब्द फ्रांसीसी मैदे (M’aider) से लिया गया है. इसका मतलब होता है कि मेरी मदद करो. इस शब्द को पायलट रेडियो कम्युनिकेशन के जरिए बोलता है. पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को बताता है कि जान को खतरा है और यह भी बताता है कि कौन सा विमान है और उसमें क्या खराबी हो रही है. विमान में कितने लोग हैं, क्या लोकेशन है और किस तरह से मदद चाहिए. मेडे कॉल की नौबत तब आती है, जब जान पर खतरा बन आता है. ज्यादा खराब मौसम होने या फ्लाइट में बम की सूचना होने पर भी यह कॉल किया जाता है.
लगातार फ्लाइट्स में आ रहीं खामियां
जब से अहमदाबाद में विमान हादसा हुआ है, उसके बाद से लगातार किसी न किसी विमान में गड़बड़ी की कई खबर सामने आ रही हैं. इससे पहले एक अन्य घटना में दिल्ली से आई एक इंडिगो की फ्लाइट में 173 यात्रियों से भरा विमान पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के तुरंत बाद फिर से उ़ड़ान भर गया. क्योंकि फ्लाइट के उतरने के बाद पायलट को अहसास हुआ कि विमान के पास धीमा होने के लिए पर्याप्त रनवे पर जगह नहीं है और उसने उड़ान भर ली. कुछ देर आसमान में चक्कर लगाने के बाद पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई.
यह भी पढ़ें: चीन नहीं, सबसे ज्यादा इस देश में पी जाती है चाय; एक साल में इतने कप चाय पी जाते हैं लोग
टॉप हेडलाइंस

