सुपरमार्केट में शॉपिंग के लिए मिलने वाली ये 'टायर वाली टोकरी' जालीदार ही क्यों होती है? ये है इसका कारण
Shopping Cart: अगर आपको लगता है कि शॉपिंग कार्ट्स को डिजाइन देने के लिए इन्हें जालीदार बनाया जाता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. असल में इसके पीछे एक नहीं दो वजह हैं. आइए जानते हैं...

Intresting Fact About Shopping Cart: बहुत से लोग बिग बाजार, स्पेंसर जैसी सुपरमार्केट्स से ग्रॉसरी के सामानों की शॉपिंग करते हैं. जब भी आप यहां गए होंगे तो शायद कभी न कभी आपने सामान रखने के लिए यहां ट्रॉली इस्तेमाल की होगी. कभी किसी सुपरमार्केट में घुसने के बाद शायद ही कोई व्यक्ति सिर्फ एक सामान लेकर बाहर आता है. ज्यादातर शॉपिंग के शौकीन लोग वहां रखे तरह-तरह के सामान देखकर खुद को रोक नहीं पाते और ढेर सारे सामान की खरीदारी कर लेते हैं. इन सुपरमार्केट के एंट्री गेट पर ही आपको बहुत से शॉपिंग कार्ट्स या ट्राली दी जाती है. ये ग्राहकों की सुविधा के लिए होता है.
शॉपिंग के दौरान ग्राहक इसमें बहुत सा सामान रख पाते हैं और आसानी से उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं. अगर आपने गौर किया हो तो ये शॉपिंग कार्ट या ट्रॉली जालीदार होती हैं, लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि इन्हे जालीदार क्यों बनाया जाता है? असल में इसके पीछे एक नहीं दो वजह हैं. आइए जानते हैं...
पहली वजह
अगर आपको लगता है कि शॉपिंग कार्ट्स या ट्रॉली को डिजाइन देने के लिए इन्हें जालीदार बनाया जाता है तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. शॉपिंग कार्ट्स या ट्रॉली को जालीदार बनाने के पीछे एक बहुत जरूरी वजह है. इनको जालीदार बनाने की पहली वह है इनका वजन कम करना. जी हां, अगर शॉपिंग कार्ट्स को जालीदार न बनाकर बंद बनाएंगे तो उसमें ज्यादा मेटल इस्तेमाल होगा. जिससे इनका वजन भी बढ़ेगा. वहीं, इन्हे जालीदार बनाने में कम मेटल का लगता है. जिससे इनका वजन कम रहता है और इन्हे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी काफी आसानी होती है. अगर शॉपिंग कार्ट्स बंद बनाए जाएंगे तो ज्यादा मेटल लगने के वजह से ये भारी हो जायेंगे और इनमें सामान रखने के बाद इनका वजन और भी बढ़ जाएगा. जिससे ग्राहकों को भी परेशानी होगी.
दूसरी वजह
शॉपिंग कार्ट्स को जालीदार बनाने की दूसरी वजह इनकी साफ-सफाई से जुड़ी है. दरअसल, बंद शॉपिंग कार्ट्स के मुकाबले जालीदार शॉपिंग कार्ट्स को साफ करना ज्यादा आसान होता है. मान लीजिए अगर शॉपिंग कार्ट्स बंद होते और उसमें कोई दूध या जूस जैसी कोई ऐसी वस्तु रखता है जो फैल जाती तो फिर उसकी सफाई करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन जालीदार शॉपिंग कार्ट्स में अगर कुछ फैलता है तो उनकी साफ-सफाई आसानी से की जा सकती है.
यह भी पढ़ें -
धूप के लिए नहीं बल्कि न्याय के लिए बनाए गए थे सनग्लासेज़, जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















