ये हैं दुनिया में 5 सबसे रईस रानियां, नीता अंबानी से भी कई गुना महंगे हैं इनके शौक
Richest Queen In The World: दुनिया में कई रानियां इतनी अमीर रही हैं कि उनके शौक और संपत्ति नीता अंबानी से भी कई गुना ज्यादा थे. दुनिया की पांच सबसे अमीर रानियों और उनकी संपत्ति के बारे में जानते हैं.

जब भी कभी अमीरी की बात होती है तो अक्सर लोगों के दिमाग में नीता अंबानी जैसे बड़े नाम आ जाते हैं. लेकिन अगर हम इतिहास और शाही घरानों पर नजर डालें तो दुनिया में ऐसी कई रानियां रही हैं जिनकी दौलत और शौक आज के अरबपतियों से भी कहीं ज्यादा थे. इनके पास इतनी संपत्ति और विलासिता थी कि आधुनिक युग की किसी भी शख्सियत की तुलना उनके सामने बेहद छोटी लगती है. आइए जानें दुनिया की उन पांच रानियों के बारे में जिन्हें इतिहास की सबसे अमीर महिलाओं में शुमारकिया जाता है.
एम्प्रेस वू
चीन के तांग वंश की रानी एम्प्रेस वू इतिहास की सबसे अमीर महिला मानी जाती हैं. उनकी संपत्ति का अनुमान आज के दौर में करीब 16 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक लगाया जाता है. उनकी शाही जिंदगी इतनी रईस कि उनके पास महलों, कीमती गहनों और भव्य महफिलों की भरमार थी.
कैथरीन द ग्रेट
रूस की महारानी कैथरीन द ग्रेट भी दुनिया की सबसे ताकतवर और अमीर रानियों में गिनी जाती हैं. उनकी दौलत का अनुमान लगभग 1.5 ट्रिलियन डॉलर है. उन्होंने रूस के साम्राज्य को इतना बड़ा और संपन्न बनाया कि उस समय वह वैश्विक अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा नियंत्रित करती थीं.
क्लियोपेट्रा
मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा VII न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी अमीरी और शाही अंदाज के लिए भी जानी जाती थीं. इतिहासकारों की मानें तो उनकी संपत्ति आज के समय में करीब 96 बिलियन डॉलर के बराबर मानी जाती है. इनके बारे में कहा जाता है कि एक बार उन्होंने विलासिता दिखाने के लिए मोती को सिरके में घोलकर पी लिया था.
इसाबेला ऑफ कास्टिल
स्पेन की महारानी इसाबेला ऑफ कास्टिल भी सबसे अमीर रानियों में गिनी जाती हैं. उन्होंने कोलंबस की समुद्री यात्राओं को फंड किया था और स्पेन को एक शक्तिशाली साम्राज्य में बदल दिया. उनकी कुल संपत्ति का मूल्य आज के समय में लगभग 5 बिलियन डॉलर आंका जाता है.
हात्शेपसूट
मिस्र की एक और मशहूर रानी हात्शेपसूट भी बेहद संपन्न थीं. उनके खजाने में सोना, चांदी और कीमती पत्थरों का अपार भंडार था. इतिहासकारों का मानना है कि उनकी संपत्ति कम से कम 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा थी.
रानियों और नीता अंबानी के शौक
आज भारत की सबसे अमीर महिलाओं में नीता अंबानी का नाम शामिल हैं. उनकी लाइफस्टाइल भी शाही है, लेकिन इन ऐतिहासिक रानियों के सामने उनकी संपत्ति और शौक बेहद छोटे नजर आते हैं. नीता अंबानी जहां लग्जरी कारों, महंगे गहनों और क्रिकेट टीम की मालकिन होने के लिए मशहूर हैं, वहीं ये रानियां खजाने, साम्राज्यों और बेशुमार दौलत की मालिक थीं.
यह भी पढ़ें: दुबई में सबसे महंगी बिकीं ये चीजें, एक तो इस भारतीय ने खरीदकर मचाया धमाल
Source: IOCL






















