दुनिया का इकलौता गुरुद्वारा जहां आज भी मौजूद है हस्तलिखित सिख ग्रंथ, आस्था के साथ-साथ मिलती है ऐतिहासिक धरोहर की झलक
Ancient Handwritten Sikh Scriptures: कई सारे गुरुद्वारे हैं जो कि अपने आप में खास हैं. लेकिन आजमगढ़ में स्थित एक गुरुद्वारे में कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जो कि इसे दुनिया में अनोखा बनाती हैं.

गुरुद्वारे सिखों की आस्था का प्रतीक हैं. यह हर धर्म के अनुयायियों के लिए महत्वपूर्णं केंद्र रहा है. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में निजामाबाद तहसील में स्थित एक प्राचीन गुरुद्वारा है जो कि सिखों और हिंदुओं दोनों के लिए आस्था का प्रतीक है. यही वह स्थली है, जहां पर गुरु नानक देव, गुरुतेग बहादुर और सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी ने तप किया था. तभी ऐतिहासिक लिहाज से इस गुरुद्वारे को महत्वपूर्णं माना जाता है.
किस गुरुद्वारे में मौजूद हैं पुराने शस्त्र
कहा जाता है कि गुरु अमरदास की वंशावली से बाबा कृपालदास जी महाराज गुरु नानक देव जी के पवित्र स्थलकी खोज में निजामाबाद आ पहुंचे. यहीं पर उनके एक पुत्र बाबा साधु सिंह का जन्म हुआ. उस जमाने में उनके साथ सौ सिखों का जत्था हुआ करता था. इस गुरुद्वारे में आज भी पुराने जमाने के वो शस्त्र ढाल, कवच, तलवार,भाले, नेजे, बंदूक, कटार आदि मौजूद है. ये सब 1974 में इसी गुरुद्वारे में स्थित दुख भंजन कुएं में मिले हैं. इसके अलावा भी यहां पर कई अन्य हथियार मौजूद हैं.
यहां रखे हैं हस्तलिखित सिख ग्रंथ
इस गुरुद्वारे की एक और खासियत है, जो कि इसे दुनिया में सबसे खास बनाती है और वो है यहां मौजूद उस जमाने के 25 हस्तलिखित सिख ग्रंथ. हालांकि पहले तो इन सिख ग्रंथों की संख्या 100 के करीब थी, लेकिन अब सिर्फ 25 ही सुरक्षित मौजूद हैं. कहा जाता है कि यह अकेला ऐसा गुरुद्वारा है जहां पर गुरु नानक देव, गुरु तेग बहादुर, गुरु गोविंद सिंह और श्रीचंद्र जी ठहरे थे और यहां तपस्या की थी. इसी गुरुद्वारे में गुरु नानक जी और गुरु तेग बहादुर जी ने अपनी खड़ाऊं छोड़ दी थी और इतने ग्रंथ भी.
दुनियाभर से दर्शन के लिए आते हैं लोग
इसके अलावा इस गुरुद्वारे में सिखों के पुराने उपदेश, पुराने हथियार जैसे कि तलवार और पोशाकें भी मौजूद हैं. यही वजह है कि इस गुरुद्वारे में सिर्फ आजमगढ़ के लोग नहीं बल्कि दुनियाभर से सिख और हिंदू दर्शन करने के लिए आते हैं. गुरुनानक जी की जयंती पर यहां पर काफी बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग आते हैं.
यह भी पढ़ें: पत्नी झूठे केस में फंसाने की देती है धमकी? आप भी कर सकते हैं शिकायत, जानिए पुरुषों के पास क्या-क्या होते हैं अधिकार