सर्जरी के दौरान इंसान की आंख खुल जाए तो क्या होगा? जान लीजिए जवाब
Eyes Opens During Surgery: क्या कभी ऐसा होता है कि अगर किसी इंसान की कोई सर्जरी चल रही हो और उसे एनेस्थीसिया दिया जाए और उसकी आंखें खुली रह जाएं. अगर उस इंसान की आंखें खुली रहें तो क्या होगा.

आंखें किसी भी इंसान के शरीर का अहम हिस्सा होती हैं. अगर किसी की आंखें न हों तो वो अपने रोजमर्रा के काम आसानी से नहीं कर सकता है. अगर कभी आपकी आंख का ऑपरेशन हुआ हो तो डॉक्टर कुछ वक्त तक आंख को थोड़ा बचाकर रखने की सलाह देते हैं. ऐसे में आपके दिमाग में भी शायद कभी न कभी यह ख्याल जरूर आया होगा कि अगर सर्जरी के दौरान किसी शख्स की आंख खुल जाए तो आखिर क्या होगा. आइए जानते हैं.
क्यों खुली रह सकती हैं आंखें
किसी भी इंसान की सर्जरी के वक्त उसको सामान्य एनेस्थीसिया दिया जाता है. लेकिन ऐसी स्थिति में मरीज को अपनी आंखें बंद रखनी होती हैं. वैसे तो एनेस्थीसिया के दौरान जब इंसान को होश नहीं रहता है तो डॉक्टर्स उसकी आंखें बंद कर देते हैं. अगर मरीज को हल्का होश रहता भी है और वो अपनी आंखें खोले रहता है तो उसे फिर से बेहोश किया जाता है. हालांकि कुछ मामलों में मरीज की आंखें खुली रह सकती हैं. लेकिन ऐसी कोई गंभीर स्थिति नहीं होती है, जिसके लिए किसी को भी घबराने की जरूरत हो.
अगर आंखें खुली हों तो क्या फर्क पड़ता है?
सामान्य एनेस्थीसिया का इस्तेमाल कई तरह की सर्जरी में किया जाता है. इस दौरान डॉक्टर मरीज को सहज और स्थिर रहने के लिए कहते हैं. अब सर्जरी के दौरान आंखें कुछ स्थिति में खुली रह सकती हैं जैसे कि जब मरीज पूरी तरह से बेहोश नहीं होता है तब, कुछ मरीजों की प्रतिक्रिया अलग होती है और उनकी आंखें खुली रह सकती हैं, की बार ऐसा भी होता है जब डॉक्टर मरीज को पूरी तरह से बेहोश नहीं करते हैं, जैसे की घुटने की सर्जरी में. लेकिन इस दौरान मरीज का ऑपरेट किया जाने वाला हिस्सा पूरी तरह से सुन्न रहता है, इसलिए आंखें खुली हों या फिर न खुली हों इससे फर्क नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारत लौट रहे लोग, जानें कौन उठा रहा है इसका पूरा खर्चा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















