Process To Bring Back Sunita Williams: स्पेस स्टेशन से एलन मस्क के रॉकेट में कैसे सवार होंगी सुनीता विलियम्स, ये होता है पूरा प्रोसेस
Process To Bring Back Sunita Williams: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी एक बार फिर से टल गई है. दरअसल धरती से एक स्पेसशिप उनको लेने के लिए जा रहा था, लेकिन उसमें तकनीकी खामी आ गई. चलिए आपको बताएं कि अंतरिक्ष यात्री स्पेसशिप में कैसे सवार होते हैं.

Process To Bring Back Sunita Williams: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस वाले के लिए की गई पूरी तैयारी फिर से फेल चुकी है. दोनों को वापस लाने के लिए जो रॉकेट लॉन्च होना था, उसमें तकनीकी खामी आ गई है, इस वजह से ऐसा फैसला लेना पड़ा. क्रू-10 मिशन के तहत एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का क्रू-9 ड्रैगन इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए तैयार किया गया था.
इस मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस भेजा जाना था. बदले में वहां से सुनीता विलियम्स और विल्मोर को लाना था. लेकिन लॉन्च पैड पर हाइड्रोलिक्स से संबंधित दिक्कत होने के कारण इसे टाल दिया गया. इसी के बीच चलिए आपको बताते हैं कि स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष यात्री के रॉकेट में सवार होकर वापस आने की क्या प्रक्रिया होती है.
आईएसएस से स्पेसशिप में कैसे सवार होते हैं यात्री
रॉकेट में लगे स्पेसशिप को आईएसएस के किसी एयरलॉक से जोड़ा जाता है. एयरलॉक में डॉक होने के बाद अंदर का वातावरण बाहर नहीं जा पाता है. इसके बाद सारी सुरक्षा जांच करने के बाद स्पेसशिप के दरवाजे अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खोल दिए जाते हैं. अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेससूट पहनकर स्पेसशिप के अंदर जा सकते हैं. इसके बाद डॉक स्पेसशिप को आईएसएस से अलग कर दिया जाता है और थ्रस्टर्स (छोटे जेट इंजन) के जरिए उसको कंट्रोल किया जाता है और उसकी निर्धारित ट्रेजेक्टरी (रास्ते) पर लाया जाता है.
धरती पर वापस कैसे आता है स्पेसशिप
स्पेसशिप के धरती में वापस आने के लिए भी लंबा प्रॉसेस फॉलो करना पड़ता है. इसके लिए स्पेसशिप को सही ट्रेजेक्टरी पर लाते हुए धीरे-धीरे धरती के वातावरण में लाया जाता है. वातावरण में एंट्री के दौरान उत्पन्न हुई गर्मी और आग से स्पेसशिप और यात्रियों को बचाने के लिए स्पेसशिप के आगे हाई क्वालिटी के हीट शील्ड्स लगे रहते हैं. जो कि अग्निशामक होते हैं और वो अंदर के उपकरणों और यात्रियों को भीषण गर्मी से बचाते हुए ठंडा रखते हैं.
धरती पर आने के बाद यात्रियों को तुरंत रिलीज किया जाता है?
जब स्पेसशिप सही ऊंचाई और गति पर पहुंच जाता है, तब स्पेसशिप में लगे पैराशूट को खोल दिया जाता है. ये पैराशूट स्पेसशिप को सॉफ्ट लैंडिंग में सहायता करते हैं. ज्यादातर यात्रियों को वापस लाए जाने वाले स्पेसशिप पानी में उतारे जाते हैं. इसके बाद उनके पास रिकवरी टीम आती है. रिकवरी टीम उनको मेडिकल सेंटर में लेकर जाती है, जहां उनकी स्वास्थ्य की जांच की जाती है और उनको आइसोलेटेड क्लीन रूम में रखा जाता है. इसके कुछ हफ्ते बाद तक उनको वापस धरती के गुरुत्वाकर्षंण का आदी बनाया जाता है और फिर रिलीज कर दिया जाता है.
Source: IOCL























