प्रोड्यूसर और लाइन प्रोड्यूसर में क्या अंतर होता है और फिल्म में इनका क्या काम होता है?
एक फिल्म के लिए सबसे पहले प्रोड्यूसर एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश करता है. स्क्रिप्ट होने के बाद उसपर फिल्म बनाने का निर्णय प्रोडक्शन टीम लेती है.

Producer And Line Producer: फिल्में बनाने के मामले में बॉलीवुड दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म उद्योग है. यहां हर साल 1500 से 2000 फिल्में रिलीज होती हैं. हर कोई फिल्मों के हीरो या हीरोइन की तरह फेमस होना चाहता है. बहुत से लोग फिल्मों में काम करना चाहते हैं. एक फिल्म को बनाने में बहुत सी टीमों के लोगों की जरूरत होती है. इन्ही में से एक नाम होता है प्रोड्यूसर का. किसी भी फिल्म के बनने में प्रोड्यूसर की मुख्य भूमिका होती है. प्रोड्यूसर किसी फिल्म प्रोडक्शन हाउस का मालिक होता है. उसका मुख्य काम फिल्म में निवेश करना होता है. वह उस फिल्म की मार्केटिंग कर के पैसा कमाना कमाता है. आइए जानते हैं एक फिल्म में प्रोड्यूसर का रोल होता है...
एक फिल्म के लिए सबसे पहले प्रोड्यूसर एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश करता है. स्क्रिप्ट होने के बाद उसपर फिल्म बनाने का निर्णय प्रोडक्शन टीम लेती है. स्क्रिप्ट से लेकर फिल्म के बनने तक जो भी पैसा निवेश होता है उसका इंतजाम Film Producer करता है. कोई भी फिल्म तीन चरणों में पूरी तरह बनकर तैयार होती है. पहला होता है प्री-प्रोडक्शन, दूसरा प्रोडक्शन और तीसरा होता है पोस्ट-प्रोडक्शन. एक प्रोड्यूसर फिल्म की इन सभी स्टेजों में भी देख-रेख करता है. Film Producer के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम एक होता है एक अच्छे फिल्म निर्देशक (Director) को ढूंढना. फिल्म का डायरेक्टर सभी रचनात्मक निर्णय प्रोड्यूसर के साथ लेता है. जब फिल्म बनकर तैयार हो जाती है तो उसका रिलीज से लेकर प्रमोशन और मार्केटिंग तक का काम प्रोड्यूसर करता है.
Line Producer का काम
लाइन प्रोड्यूसर किसी भी फिल्म का वह शख्स होता है जो आउटडोर शूटिंग की हर मुसीबत से प्रोड्यूसर को निजात दिलाता है. लाइन प्रोड्यूसर के होने से प्रोडक्शन हाउस का सिरदर्द आधा हो जाता है. फिल्म के जो भी फिजिकल पहलू होते हैं, ये उन सब ध्यान रखता है. Line producer फिल्म के बजट को भी मैनेज करता है ताकि सीमित बजट में अच्छी फिल्म बन सके.
कलाकारों और यूनिट की टीम के साथ शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले भारी-भरकम और अत्याधुनिक उपकरणों को लोकेशन पर ढोकर ले जाया जाता है और इस काम को लाइन प्रोड्यूसर्स ही करते हैं. आउटडोर शूटिंग के लिए कानूनी अनुमति, लोकेशन खोजना, जरूरी उपकरणों का इंतजाम, फिल्म में स्थानीय लोगों की जरूरत पूरी करना, यूनिट के ठहरने और खाने की व्यवस्था वगैरह का जिम्मा लाइन प्रोड्यूसर का ही होता है.
यह भी पढ़ें - इस जीव का जहर 30 सेकंड में ले लेता है इंसान की जान, एक बार में 20 लोगों को मार सकता है ब्लू रिंग ऑक्टोपस