क्या होता है प्रॉक्सी वॉर? जिसका पीएम मोदी ने किया जिक्र, जानें दो देशों के बीच युद्ध से ये कितना अलग
Proxy War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से सभा को संबोधित करते हुए प्रॉक्सी वाॅर का जिक्र किया. चलिए आपको बताते हैं क्या होता है प्रॉक्सी वाॅर.

Proxy War: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं. गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से सभा को संबोधित करते हुए हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. तो इसके साथ ही उन्होंने प्रॉक्सी वार का जिक्र भी है. पीएम मोदी ने बताया कि पाकिस्तान जो कर रहा है वह प्रॉक्सी वार नहीं है. बल्कि एक पारंपरिक युद्ध है. अब ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर प्रॉक्सी वार क्या होता है. और यह पारंपरिक युद्ध से कितना अलग होता है. चलिए आपको बताते हैं क्यों पीएम मोदी ने कहा कि अब इस प्रॉक्सी वाॅर को प्रॉक्सी ना समझा जाए. क्या होता है इसका मतलब?
क्या होता है प्रॉक्सी वॉर?
प्रॉक्सी वॉर शब्द कोई नया शब्द नहीं है. यह कई सालों से इस्तेमाल हो रहा है. अगर साधारण शब्दों में इसका मतलब समझा जाए तो प्रॉक्सी वार में दो देश एक दूसरे के सामने आकर युद्ध नहीं करते हैं. बल्कि अपनी ओर से समर्थित गुटों को या संगठनों को फंड देकर हथियार देकर और ट्रेनिंग देकर दूसरे देश के खिलाफ लड़वाते हैं. इसे ही प्रॉक्सी वॉर कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: महज 8 सेकेंड के लिए वजूद में आया था दुनिया का ये देश, हैरान कर देगा पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की ओर से समर्थित आतंकवादियों से भारत पर हमला करवाने को प्रॉक्सी वाॅर नहीं बल्कि सीधा वाॅर कहा. पीएम मोदी ने कहे मुताबिक उन्होंने प्रॉक्सी वाॅर को वाॅर की संज्ञा दी. जिसका मतलब होता है कि पाकिस्तान सिर्फ आतंकवादियों को हथियार नहीं देता. उन्हें सिर्फ ट्रेनिंग नहीं देता बल्कि वह उन आतंकवादियों के साथ लड़ता है.
यह भी पढ़ें: Khan Sir Net Worth: एक दिन में कितना कमा लेते हैं खान सर? जानकर हैरान रह जाएंगे आप
दो देशों के बीच युद्ध कैसे होता है?
जब दो देशों के बीच युद्ध होता है. तो उसमें युद्ध की घोषणा की जाती है. इसके बाद देश की थल सेना, वायु सेना और नौसेना सभी युद्ध में हिस्सा लेती है. इसमें नुकसान की जिम्मेदारी भी देश खुलकर लेता है. जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच 1965, 1971 और 1999 का कारगिल युद्ध हुआ था. आपको बता दें पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत पर हमले के ट्रेनिंग देकर भेजे जा रहे आतंकियों को प्रॉक्सी वाॅर कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: CRPF या आर्मी जवानों को गद्दारी करने की क्या मिलती है सजा? ऐसे पकड़े जाते हैं अंदर के जासूस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















